उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नवजात की मौत पर गमजदा पिता ने उठाया खौफनाक कदम, अकेली रह गई पत्नी और बेटी - कृष्णानगर कॉलोनी में एक नवजात बच्चे की मौत

ऋषिकेश के कृष्णानगर कॉलोनी में अमित नाम के व्यक्ति ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. बताया जा रहा है कि उसकी नवजात बेटे की मौत हो गई थी. जिसके चलते वो काफी मायूस था. अब पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ambulance
एंबुलेंस

By

Published : Apr 18, 2023, 11:01 PM IST

ऋषिकेशःकृष्णानगर कॉलोनी में एक नवजात बच्चे की मौत से गमजदा पिता ने आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

पुलिस के मुताबिक, आईडीपीएल स्थित कृष्णानगर कॉलोनी निवासी अमित (उम्र 23 वर्ष) पुत्र लालबाबू की पत्नी ने 15 दिन पहले एक बच्चे को जन्म दिया था, लेकिन स्वास्थ्य ठीक न होने की वजह से नवजात की अचानक मौत हो गई. पुलिस की पूछताछ में आसपास के लोगों ने बताया कि इसके बाद से ही अमित मानसिक तनाव में चल रहा था.
ये भी पढ़ेंःदो लोगों के विवाद में 'चौधरी' बनकर गए बीजेपी नेता की उतर गई नेतागिरी, जमकर हुई पिटाई, वीडियो वायरल

बताया जा रहा है कि नवजात की मौत के बाद अमित ने पत्नी को मायके भेज दिया था. इसी बीच मंगलवार को परिजन उसे अकेला छोड़ कर किसी काम से घर से बाहर चले गए.वहीं, परिजन वापस लौटे तो उन्हें अमित का शव घर में पड़ा मिला. चौकी प्रभारी चिंतामणि मैठाणी ने बताया कि अमित की एक बेटी भी है. अब बेटे की मौत हो गई.

अमित का बेटा जन्म के बाद से ही अस्वस्थ था, जिसके चलते उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. बेटे की मौत के बाद से ही वो काफी तनाव में आ गया था. ऐसा आस पास के लोगों ने बताया है. प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि नवजात की मौत के चलते मानसिक रूप से परेशान होकर अमित ने यह खौफनाक कदम उठाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details