उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पत्नी के घर छोड़ने से नाराज पति ने लगाया मौत को गले - ऋषिकेश पुलिस

ऋषिकेश में पत्नी के नाराज होकर घर छोड़ने पर पति ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

rishikesh
पति ने की आत्महत्या

By

Published : Jan 7, 2021, 5:57 PM IST

ऋषिकेशः शहर से लगे बनखंडी इलाके में एक शख्स ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी का आपस में झगड़ा हो गया था, जिसके बाद पत्नी नाराज होकर बच्चों को लेकर कहीं चली गई थी. पत्नी का ये कार्य पति को इतना नागवार गुजरा कि उसने मौत को गले लगा लिया.

पढ़ें-आत्महत्या करने वाले किसान के परिजनों से मिलीं इंदिरा हृदयेश

मिली जानकारी के अनुसार, बनखंडी क्षेत्र में एक 52 वर्षीय एक शख्स ने पत्नी से झगड़ा होने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुबह दरवाजा नहीं खोलने पर मकान मालिक को अप्रिय घटना की आशंका हुई. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

मौके पर पहुंचे कोतवाली के उप निरीक्षक शिव प्रसाद डबराल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पूछताछ में ये मालूम हुआ है कि पति से झगड़ने के बाद महिला अपने बच्चे को लेकर बिना बताए घर से निकल गई. जिसके बाद अवसाद में शख्स ने आत्महत्या कर ली. हालांकि, पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा. वहीं, मौत की सूचना उसके घरवालों को दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details