देहरादून: प्रेमनगर थानाक्षेत्र के अंतर्गत लोअर कंडोली गांव में स्थित एक फार्म हाउस में पुलिस को संदिग्ध परिस्थितियों में महिला एवं पुरुष के शव बरामद हुए (died under suspicious circumstances) हैं. दोनों शव फार्म हाउस के कमरे के बेड पर पाए गए (Man and woman died) हैं. पुलिस प्रथम दृष्टया में इस घटना को आत्महत्या मान रही है, क्योंकि घटनास्थल से जहरीला पदार्थ भी बरामद हुआ है.
हालांकि मौके से फिंगरप्रिंट और अन्य एविडेंस पुलिस एकत्रित कर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक मृतक पुरुष का नाम अतर सिंह और महिला का कौशल्या है. स्थानीय लोगों ने पुलिस के बताया कि कंडोली गांव निवासी मृतक अतर सिंह फार्म हाउस में केयरटेकर का काम करता था और जबकि मृतक महिला हरियाणा के कुरुक्षेत्र की रहने वाली थी. पुलिस फार्म हाउस किसी नदीम नाम के शख्स का बता रही है.
पढ़ें-लाइव फोन कॉल कर महिला ने की खुदकुशी, पास ही सो रहा था 8 साल का मासूम