उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

छिद्दरवाला के पास जंगल में मिला नर कंकाल, जांच में जुटी पुलिस

छिद्दरवाला के पास जंगल में एक नर कंकाल मिला है. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

male-skeleton-found-in-chidderwala
छिद्दरवाला के पास जंगल मे मिला नर कंकाल

By

Published : Aug 16, 2020, 4:40 PM IST

Updated : Aug 16, 2020, 7:02 PM IST

ऋषिकेश:रायवाला थाना क्षेत्र के छिद्दरवाला के पास जंगल में एक नर कंकाल मिलने की वजह से हड़कंप मचा हुआ है. नर कंकाल मिलने की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को एकत्रित कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

छिद्दरवाला के पास जंगल में एक नर कंकाल पड़े होने की सूचना रायवाला पुलिस को दी गई थी. रायवाला पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां पर कंकाल के साथ कपड़े भी बरामद हुए. जिसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन की. स्थानीय लोगों द्वारा नर कंकाल एक मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति का बताया जा रहा है. हालांकि, मौके से कोई भी पहचान पत्र या कुछ भी बरामद नहीं हुआ है. ऐसे में पुलिस ने नर कंकाल को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

छिद्दरवाला के पास जंगल मे मिला नर कंकाल

पढ़ें-देवभूमि में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है 'घी त्यार', जानिए क्या है महत्व

रायवाला थाना प्रभारी निरीक्षक हेमंत खंडूड़ी ने बताया कि छिद्दरवाला में नर कंकाल मिलने की सूचना मिली थी. पुलिस ने नर कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. नर कंकाल संभवत एक मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति का बताया जा रहा है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Aug 16, 2020, 7:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details