ऋषिकेश:रायवाला थाना क्षेत्र के छिद्दरवाला के पास जंगल में एक नर कंकाल मिलने की वजह से हड़कंप मचा हुआ है. नर कंकाल मिलने की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को एकत्रित कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
छिद्दरवाला के पास जंगल में एक नर कंकाल पड़े होने की सूचना रायवाला पुलिस को दी गई थी. रायवाला पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां पर कंकाल के साथ कपड़े भी बरामद हुए. जिसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन की. स्थानीय लोगों द्वारा नर कंकाल एक मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति का बताया जा रहा है. हालांकि, मौके से कोई भी पहचान पत्र या कुछ भी बरामद नहीं हुआ है. ऐसे में पुलिस ने नर कंकाल को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.