डोईवाला: माजरी ग्रांट ग्राम पंचायत में स्थित जूनियर हाईस्कूल (doiwala Majri Grant School in bad Condition) का जर्जर भवन में पढ़ने आने वाले बच्चों की जान पर खतरा बना हुआ है. विद्यालय के जर्जर भवन की छत का प्लास्टर पढ़ाई के दौरान टूट कर नीचे गिर रहा है. जिस कारण बच्चों को खुले आसमान के नीचे पढ़ाई करनी पड़ रही है. स्कूल प्रबंधन ने स्कूल की समस्या से विभागीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल अधिकारियों द्वारा नहीं की गई.
प्लास्टर लगातार गिरने से बच्चे कमरे में घुसने से भी डर रहे हैं. स्कूल के प्रधानाचार्य अमीर हसन ने बताया कि पलस्तर के गिरने से पहले भी कई छात्र घायल हो चुके हैं, लेकिन कई बार विभाग को लिखने के बाद भी अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है. अमीर हसन ने बताया कि स्कूल भवन पुराना हो गया है और बरसात के समय और भी परेशानी खड़ी हो जाती है.