उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलवामा: आतंकियों से मुठभेड़ में देहरादून के मेजर विभूति ढौंडियाल शहीद - जैश-ए-मोहम्मद

शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल देहरादून के रहने वाले थे. उनके पिता स्व. ओमप्रकाश ढौंडियाल सीडी एयरफोर्स में थे. 2012 में उनका निधन हो गया था. 2018 में शहीद का विवाह हुआ था.

देहरादून के मेजर विभूति ढौंडियाल शहीद

By

Published : Feb 18, 2019, 12:19 PM IST

Updated : Feb 18, 2019, 3:06 PM IST

देहरादून: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बल और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ में एक मेजर समेत सेना के 4 जवान शहीद हो गए है. शहीद मेजर का नाम विभूति ढौंडियाल (31) है, जो देहरादून के नेशविला रोड इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

पढ़ें-सौभाग्य योजना से 248 घर हुए रोशन, 780 परिवारों को बांटी गई सोलर किट

जानकारी के मुताबिक, सेना को पुलवामा जिले के पिंगलिन इलाके में बीती रात आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद सेना और पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया और जैश-ए-मोहम्मद के 2-3 आतंकियों को घेर लिया. रविवार आधी रात सुरक्षा बल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है.
तीन बहनों के एक इकलौते भाई थे.

पढ़ें-कश्मीरी छात्रों के हरकत पर बोले अजय भट्ट, देश के लोगों में है आक्रोश, ऐसे में हो सकती है कोई भी घटना

इसी मुठभेड़ 55 राष्ट्रीय राइफ्ल्स के चार जवान शहीद हो गए. जिसमें एक मेजर रैंक के अधिकारी थे. शहीद मेजर का नाम विभूति ढौंडियाल बताया जा रहा हैं, जो देहरादून के रहने वाले थे. शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल के पिता स्व. ओमप्रकाश ढौंडियाल सीडी एयरफोर्स में थे. 2012 में उनका निधन हो गया था. 2018 में शहीद का विवाह हुआ था. उनकी पत्नी कश्मीरी पंडित हैं. शहीद मेजर की मां को अभीतक उनके शहादत की खबर नहीं दी गई है. जम्मू-कश्मीर में गुरुवार से लेकर अब तक सेना के 45 जवान शहीद हो चुके हैं.

शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट का आज होगा अंतिम संस्कार
इससे पहले शनिवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी में IED ब्लास्ट में देहरादून के मेजर चित्रेश बिष्ट भी शहीद हो गए थे. वो नियंत्रण रेखा (एलओसी) के नजदीक IED डिफ्यूज कर रहे थे. इस दौरान ब्लास्ट में उनकी मौत हो गई. शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट का आज हरिद्वार में अंतिम संस्कार किया जाएगा. इससे पहले पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. जिसमें से दो जवान उत्तराखंड के उत्तरकाशी और खटीमा के थे. दोनों शहीदों का शनिवार को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया था.


Last Updated : Feb 18, 2019, 3:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details