देहरादून: पुलवामा हमले के बाद जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ चले ऑपरेशन में शहीद हुए मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी नितिका ढौंडियाल भी पति की राह पर चल पड़ी हैं. करीब साल भर पहले पुलवामा आतंकी हमले में शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल के ताबूत पर झुककर उसके कानों में 'आई लव यू' कहती नितिका को देखकर सभी की आंखें भर आई थीं. वहीं आज वह वही वर्दी पहनने के लिए तैयार हैं. निकिता ने अपने शॉर्ट सर्विस कमीशन की परीक्षा और इंटरव्यू पास कर लिया है. उन्हें चेन्नई स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी से बुलावा आ गया है.
18 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में माइंस को डिएक्टिवेट करते वक्त शहीद हो गए थे. आतंकी हमले के बाद इस एक साल में शहीद की पत्नी नितिका की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई. फिलहाल नोएडा में एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम कर रही नितिका अब सेना में जाने के लिए तैयार हैं.
मेजर विभूति 17 सितंबर 2011 को कमीशन पास करके भारतीय सेना का हिस्सा बने थे. वे 55 राष्ट्रीय राइफल में तैनात थे. अपनी स्कूली पढ़ाई सेंट जोसेफ़ स्कूल देहरादून से की और आर्मी जॉइन करने से पहले DAV कॉलेज से B.Sc पूरी की थी.