उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: सब एरिया के GOC बने मेजर जनरल राजेंद्र ठाकुर, निभा चुके हैं कई अहम जिम्मेदारियां

मेजर जनरल राजेंद्र ठाकुर अपने 36 साल के कैरियर में उत्तरी, पश्चिमी और दक्षिणी-पश्चिमी क्षेत्र में कई अहम जिम्मेदारियां निभा चुके हैं

dehradun
जीओसी सब एरिया बने मेजर जनरल राजेंद्र ठाकुर

By

Published : Feb 10, 2020, 2:28 PM IST

Updated : Feb 10, 2020, 2:37 PM IST

देहरादून: सोमवार को देहरादून सब एरिया कमांड में तैनात किए गए मेजर जनरल राजेंद्र सिंह ठाकुर ने जीओसी पद की कमान संभाली. अब तक यह जिम्मेदारी मेजर जनरल भास्कर कलिता संभाल रहे थे. बता दें कि इससे पहले मेजर जनरल राजेंद्र सिंह ठाकुर आर्मी एयर डिफेंस हेड क्वार्टर वेस्टर्न कमांड में तैनात थे.

मेजर जनरल राजेंद्र सिंह ठाकुर अपने 36 साल के कैरियर में उत्तरी, पश्चिमी और दक्षिणी-पश्चिमी क्षेत्र में कई अहम जिम्मेदारियां निभा चुके हैं. वे 1983 में एनडीए और देहरादून आईएमए से प्रशिक्षण प्राप्त कर आर्मी एयर डिफेंस में कमीशंड हुए थे.

ये भी पढ़ें:मसूरी: ढाई सौ साल पुरानी तस्वीरों को संजोए हुए हैं गोपाल भारद्वाज, सरकार से की संग्रालय बनाने की मांग

मेजर जनरल राजेंद्र ठाकुर ने दिल्ली में नेशनल डिफेंस कोर्स किया है और उत्तरी क्षेत्र में आर्मी एयर डिफेंस रेजीमेंट की कमान संभाल चुके हैं. इसके अलावा पश्चिमी क्षेत्र में उन्होंने सिकंदराबाद स्थित कॉलेज ऑफ डिफेंस मैनेजमेंट में हायर डिफेंस मैनेजमेंट का कोर्स किया हुआ है.

Last Updated : Feb 10, 2020, 2:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details