देहरादून: पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के चिता की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि एक और बुरी खबर सामने आई है. जम्मू-कश्मीरी के रजौरी स्थित नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास IED ब्लास्ट में एक मेजर शहीद हो गए हैं. एक जवान के घायल होने की सूचना भी है. शहीद मेजर का नाम चित्रेश बिष्ट बताया जा रहा है, जो देहरादून के ही रहने वाले थे.
पढ़ें-पुलवामा अटैक: शहीद वीरेंद्र हुए पंचतत्व में विलीन, ढाई साल के बेटे ने दी मुखाग्नि
जानकारी के मुताबिक, नियंत्रण रेखा के पास तलाशी अभियान के दौरान सेना को इस बात की जानकारी मिली कि LOC के करीब 1.5 किमी अंदर आतंकियों ने इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) लगाया था. इसके बाद सेना सतर्क हो गई और IED को डिफ्यूज करने लगी. इसी बीच वहां ब्लास्ट हो गया और घटना में मेजर चित्रेश बिष्ट शहीद हो गए. बिष्ट इंजीनियरिंग विभाग में 55 जीआर में तैनात थे. मेजर चित्रेश के पिता एसएस बिष्ट उत्तराखंड पुलिस से रिटायर्ड है. मेजर बिष्ट का परिवार नहेरु कॉलोनी में रहता है. चित्रेश बिष्ट ने 2010 में आईएमए (भारतीय सैन्य अकादमी) देहरादून से पास आउट हुए थे.