उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राजौरी में हुए IED ब्लास्ट में उत्तराखंड के मेजर शहीद - IED blast in rajouri

मेजर चित्रेश के पिता एसएस बिष्ट उत्तराखंड पुलिस से रिटायर्ड है. मेजर बिष्ट का परिवार नहेरु कॉलोनी में रहता है. चित्रेश बिष्ट ने 2010 में आईएमए (भारतीय सैन्य अकादमी) देहरादून से पास आउट हुए थे.

मेजर चित्रेश बिष्ट

By

Published : Feb 16, 2019, 9:34 PM IST

Updated : Feb 16, 2019, 10:44 PM IST

देहरादून: पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के चिता की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि एक और बुरी खबर सामने आई है. जम्मू-कश्मीरी के रजौरी स्थित नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास IED ब्लास्ट में एक मेजर शहीद हो गए हैं. एक जवान के घायल होने की सूचना भी है. शहीद मेजर का नाम चित्रेश बिष्ट बताया जा रहा है, जो देहरादून के ही रहने वाले थे.

पढ़ें-पुलवामा अटैक: शहीद वीरेंद्र हुए पंचतत्व में विलीन, ढाई साल के बेटे ने दी मुखाग्नि

जानकारी के मुताबिक, नियंत्रण रेखा के पास तलाशी अभियान के दौरान सेना को इस बात की जानकारी मिली कि LOC के करीब 1.5 किमी अंदर आतंकियों ने इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) लगाया था. इसके बाद सेना सतर्क हो गई और IED को डिफ्यूज करने लगी. इसी बीच वहां ब्लास्ट हो गया और घटना में मेजर चित्रेश बिष्ट शहीद हो गए. बिष्ट इंजीनियरिंग विभाग में 55 जीआर में तैनात थे. मेजर चित्रेश के पिता एसएस बिष्ट उत्तराखंड पुलिस से रिटायर्ड है. मेजर बिष्ट का परिवार नहेरु कॉलोनी में रहता है. चित्रेश बिष्ट ने 2010 में आईएमए (भारतीय सैन्य अकादमी) देहरादून से पास आउट हुए थे.

पढ़ें-पुलवामा आतंकी हमले को लेकर लोगों में आक्रोश, घटना के विरोध में बाजार बंद

एक जवान घायल
घटना का सूचना मिलते ही सेना के अन्य अधिकारी व जवान मौके पर पहुंचे और घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया. बता दें कि शनिवार शाम चार बजे को नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया था. छोटे हथियारों से भारतीय पोस्ट को निशाना बनाकर गोलाबारी की गई. सेना की ओर से मुंहतोड़ जवाबी कार्रवाई की गई है. हालांकि, इसमें किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है.

इससे पहले गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था. इस घटना में सीआरपीएफ 40 जवान शहीद हो गए थे. इनमें से दो जवान खटीमा और उत्तरकाशी के थे, जिनका आज सैन्य सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया .

Last Updated : Feb 16, 2019, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details