उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगरः अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो डंपर सीज, तीन गिरफ्तार

विकासनगर कोतवाली क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कसते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर दो डंपर सीज किए गए.

etv bharat
अवैध खनन के खिलाफ पुलिस कार्रवाई

By

Published : Dec 30, 2019, 9:16 AM IST

देहरादून:कोतवाली विकासनगर द्वारा अवैध खनन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई की है. पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में इस संबंध में एक गैंग सक्रिय है. जानकारी के अनुसार भीमा वाला स्थित खनन लीज से विगत दिनों में जारी हुए रवान्नों में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के माध्यम से छेड़छाड़ कर फर्जी रवन्नें तैयार कर अवैध रूप से खनन करके मुनाफा कमाया जा रहा था. सूचना मिलने पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो डंपर सीज कर दिए.

साथ ही पुलिस ने गोपनीय रूप से जांच कर गैंग का भंडाफोड़ करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है. इस दौरान चेकिंग के दौरान ढकरानी नहर पुल के पास दो डंपर वाहनों को रोककर चेक किया गया. मौके पर डंपर के साथ चल रही होंडा सिटी कार सवार व्यक्ति द्वारा दोनों वाहनों के फर्जी रवन्ने प्रस्तुत किए गए, जिसके बाद लीज संचालक जगबीर सिंह को बुलाकर पूछताछ की गई.

संचालक द्वारा प्रस्तुत कागजातों को फर्जी बताया गया, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए षडयंत्र के तहत फर्जी रवन्नों की आड़ में राजस्व को हानि पहुंचाने और अवैध रूप से खनन करने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया. साथ ही खनन में इस्तेमाल किए जा रहे दो डंपरों को भी सीज कर दिया गया.

ये भी पढ़ें: ऋषिकेशः परमार्थ निकेतन में फाउंडेशन योग कोर्स का समापन, पर्यावरण को बचाने का लिया संकल्प

दूसरी ओर एसएसआई गिरीश नेगी ने बताया कि दोनों डंपर चालकों तथा रवन्ने उपलब्ध कराने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. अभियुक्तों के विरुद्ध फर्जी रवन्ने तैयार कर राजस्व को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है, जबकि मौके से मुख्य आरोपी फरार हो गया है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. अवैध खनन के संबंध में अपर जिलाधिकारी को भी रिपोर्ट भेजी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details