देहरादून: पवेलियन मैदान में आज से हिमालयन कप ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट (Himalayan Cup Football Tournament) के मुख्य मुकाबले शुरू हो रहे हैं. पहले दिन नॉकआउट राउंड के मुकाबले होंगे. टूर्नामेंट में मुख्य दौर में क्वालिफाइ करने वाली टीमें हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, गढ़वाल राइफल्स, गढ़वाल हीरोज, कंचनजंगा एफसी, असम राइफल्स, सीआरपीएफ शामिल हैं.
हिमालयन कप फुटबॉल टूर्नामेंट: पवेलियन ग्राउंड में आज से हैं मुख्य मुकाबले, विजेता को मिलेंगे पांच लाख - Himalayan Cup Football Tournament
हिमालयन कप फुटबॉल टूर्नामेंट के तहत आज से मुख्य दौर के मुकाबले शुरू होंगे. हिमालयन कप फुटबॉल टूर्नामेंट में विजेता टीम को 5 लाख रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी.
फुटबॉल टूर्नामेंट की आयोजन समिति ने जानकारी दी कि पर्यावरण संरक्षण और फुटबॉल को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से ये आयोजन शुरू किया गया. समिति के आयोजन सचिव देवेंद्र बिष्ट ने बताया 30 अक्टूबर को शुरू हुए टूर्नामेंट के लीग राउंड के मैच टनकपुर, रुद्रपुर और कोटद्वार में खेले गए थे. 4 पूल में हुए मैचों में हर पूल से अंकों के आधार पर दो दो टीमों ने क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाइ किया है. जिसके मुकाबले आज से पवेलियन ग्राउंड में देखने को मिलेंगे. उन्होंने बताया 3 और 4 नवंबर को क्वार्टर फाइनल, 5 को सेमीफाइनल, 6 तारीख को थर्ड प्लेस और 7 नवंबर को टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा.
पढे़ं-राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क से 'पुष्पा' काट ले गया चंदन के पेड़, पार्क प्रशासन को भनक नहीं!
इसमें आयोजकों ने विजेता उपविजेता टीमों के लिए पुरस्कार राशि भी रखी है. विजेता टीम को 5 लाख, उपविजेता टीम को तीन लाख और तृतीय स्थान हासिल करने वाली टीम को एक लाख रुपए का पुरस्कार भी दिया जाएगा. टूर्नामेंट में मुख्य दौर में क्वालिफाइ करने वाली टीमें हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, गढ़वाल राइफल्स, गढ़वाल हीरोज, कंचनजंगा एफसी, असम राइफल्स, सीआरपीएफ शामिल हैं. इसके अलावा आज फर्स्ट क्वार्टर फाइनल हिमाचल और जम्मू कश्मीर के बीच खेला जाएगा. सेकंड क्वार्टर फाइनल उत्तराखंड और गढ़वाल राइफल्स के बीच खेला जाएगा.