देहरादून: राजधानी में मनचाही गाड़ी खरीदवाने के नाम पर फर्जी फाइनेंस का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गिरोह के मुख्य फरार आरोपी को जम्मू से गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरोह के दो आरोपी उदित और सोहेल को पिछले हफ्ते ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
ठगी करने वाले गिरोह का मुख्य आरोपी जम्मू से गिरफ्तार बता दें कि जुलाई में सहसपुर के रहने वाले एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि इंटरनेशनल एडवरटाइजिंग कंपनी के 'गाड़ी खरीदें आप, किश्तें देंगे हम' का विज्ञापन देखा. जिसके बाद उन्होंने कंपनी कार्यालय में संपर्क किया. जहां उनकी मुलाकात तीन लोग जिनके नाम राघव गुप्ता, उदित चड्ढा और सोहेल अहमद से हुई. ये तीनों ही जम्मू कश्मीर के रहने वाले थे. उन्होंने बताया कि हमारी कंपनी एक स्कीम लाई है. जिसमें ग्राहक अपनी मन पसंद गाड़ी खरीदे. वह उसकी कुल कीमत का 20 प्रतिशत देकर गाड़ी ले सकता है. शेष 80 प्रतिशत का भुगतान कंपनी करेगी. इसके बदले में इन्हें 5 सालों तक प्रचार के लिए कंपनी का लोगों गाड़ी पर लगाना पड़ेगा.
पढ़ें-'ब्लैक गोल्ड' की बढ़ रही 'चमक', जानिए कैसे तय होती हैं तेल की कीमतें
एहसान ने बताया इसके बाद तीनों व्यक्तियों ने गाड़ी की कुल कीमत का 20 प्रतिशत उनसे ले लिया. साथ ही इन्होंने अलग-अलग लोगों से डेढ़ से दो लाख तक की रकम ली. ग्राहकों से 9 जुलाई तक कार की डिलीवरी की बात कही गई. इस दौरान बताया गया कि 11-11 हजार रुपये की धनराशि का अलग से भुगतान शोरूम में कार बुकिंग के लिए देना होगा. मगर, जब हम लोग 9 जुलाई को कंपनी कार्यालय पहुंचे तो यहां ताला लगा मिला. तीनों व्यक्तियों के मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ मिले. साथ ही सेंवला कला में जिस फ्लैट में ये लोग किराये पर रहते थे, वहां से भी ये सभी लोग फरार हो गये.
पढ़ें-एम्स ऋषिकेश में भर्ती कोरोना पॉजिटिव की मौत, आठ की रिपोर्ट पॉजिटिव
सीओ सिटी शेखर सुयाल ने बताया कि आरोपियों के मोबाइल लोकेशन के आधार पर पता चला कि आरोपी सहारनपुर के रास्ते दिल्ली की ओर जा रहे हैं. जिस पर तत्काल पुलिस टीम ने 9 जुलाई को ही दो आरोपी सोहेल अहमद और उदित चड्डा को दिल्ली से गिरफ्तार किया. उन्होंने पूछताछ में बताया कि उनका तीसरा साथी राघव गुप्ता जम्मू चला गया है. जिसके बाद फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसओजी और कोतवाली की संयुक्त टीम को 17 जुलाई को जम्मू रवाना किया गया. टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी राघव गुप्ता को 18 जुलाई को जम्मू से गिरफ्तार किया. जिसे आज न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया.