उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फटी जींस बयान: चौतरफा घिरे सीएम तीरथ, राजनीतिक हस्तियों ने सुनाई खरी-खरी - प्रियंका चतुर्वेदी फटी जींस विवाद

मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठते सीएम तीरथ सिंह रावत का फटी जींस वाला बयान सुर्खियों में आ गया है. चारों तरफ उनके इस बयान की निंदा हो रही है. वहीं, ट्विटर पर भी RippedJeans ट्रेंड करने लगा है.

cm
फटी जींस बयान पर चौतरफा घिरे तीरथ

By

Published : Mar 18, 2021, 11:49 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के महिलओं पर फटी जींस पहने को लेकर दिये बयान ने बवाल मचा दिया है. अमिताभ बच्चन की नातीन के बाद टीेएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने भी सीएम तीरथ को आड़े हाथों दिया है. महुआ ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि सीएम कहते हैं कि 'जब नीचे देख तो गमबूट थे...और ऊपर देखा तो NGO चलाती हो और घुटने फटे दिखते हैं?'

ये भी पढ़ें:'फटी जींस' पर CM तीरथ को अमिताभ बच्चन की नातिन का जवाब

वहीं, शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी तीरथ सिंह रावत के बयान पर टिप्पणी की है. प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा है कि 'देश की संस्कृति और संस्कार पर उन आदमियों से फर्क पड़ता है, जो महिलाओं और उनके कपड़ों को जज करते हैं. सोच बदलो मुख्यमंत्री जी, तभी देश बदलेगा'.

बता दें कि उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत फटी जींस पर दिये बयान पर चौतरफा घिर गये हैं. उनके इस बयान को न सिर्फ महिलाओं ने आलोचना की है, बल्कि कई राजनीतिक दल के नेताओं ने भी सीएम तीरथ को सोच बदलने की नसीहत भी हैं. इसके साथ ही सीएम तीरथ का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. ट्विटर पर RippedJeans हैशटैग ट्रेंड कर रहा है.

यहां से उठा विवाद

गौर हो कि देहरादून के एक निजी होटल में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत नशा मुक्ति को लेकर आयोजित कार्यशाला में शिरकत कर रहे थे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने आज की युवा पीढ़ी और संस्कारों पर अपना ज्ञान देना शुरू कर दिया. कार्यक्रम में सीएम तीरथ सिंह रावत ने अपने साथ हुए एक किस्से का भी जिक्र किया. जहाज में अपनी सीट की बगल में बैठी महिला का जिक्र करते हुए तीरथ सिंह रावत ने कहा कि जब महिला से उनकी बातचीत हुई तो उन्होंने देखा कि उन्होंने नीचे बूट पहन रखे थे. ऊपर देखा तो घुटने से फटी हुई जींस पहनी थी.

तीरथ सिंह रावत ने कहा कि फटे जींस में घुटने दिखाते हुए जब महिला समाज के बीच जाती है तो वह क्या संस्कार देगी? मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि आजकल लड़के घुटना फाड़कर ही अपने आप को बड़ा समझते हैं. लड़कियां भी अब उनकी तरह फटी हुईं जींस से घुटने दिखाती हैं. बहरहाल मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने यह बयान लोगों को यह बताने के लिए दिया है कि बच्चों को संस्कार अच्छे दें, लेकिन उनका यह बयान विवादों में पड़ता दिखाई दे रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details