उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुंबई में BCCI उपाध्यक्ष की शपथ लेंगे महिम वर्मा, 24 अक्टूबर को होगी नई कार्यकारिणी की बैठक - क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा बीसीसीआई के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं. जिसको लेकर आज मुंबई स्तिथ बीसीसीआई कार्यालय में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है.

महिम वर्मा

By

Published : Oct 23, 2019, 8:01 AM IST

देहरादून: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा आज पूर्ण रूप से बीसीसीआई के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल लेंगे. महिम वर्मा मुंबई स्तिथ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के साथ उपाध्यक्ष पद की शपथ लेंगे. जिसके बाद 24 अक्टूबर को बीसीसीआई की नई कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की जाएगी.

पढ़ें:बीसीसीआई के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष महिम वर्मा से खास बातचीत

14 अक्टूबर को बीसीसीआई की नई कार्यकारिणी का हिस्सा बनने के लिए महिम वर्मा ने अपना नामांकन कराया था. जिसके बाद वह बीसीसीआई के उपाध्यक्ष पद पर किसी अन्य सदस्य का नामांकन पत्र नहीं आने से निर्विरोध चुने गए. आज मुंबई में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में आधिकारिक तौर पर उपाध्यक्ष पद की शपथ ग्रहण करेंगे.

बीसीसीआई की नयी कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण करने को लेकर मुंबई स्तिथ बीसीसीआई कार्यालय में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है. जिसमें क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के कई सदस्य शामिल होंगे. शपथ ग्रहण के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला, पूर्व अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट, पूर्व सचिव पीसी वर्मा, महिम वर्मा के साथ बीते मंगलवार को मुंबई के लिए रवाना हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details