देहरादून: बीसीसीआई के उपाध्यक्ष महिम वर्मा का उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी में कार्य करने का मामला स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. महीम वर्मा पिछले तीन महीनों से यूनिवर्सिटी से बगैर विधिवत सूचना के अनुपस्थित चल रहे हैं. इसके बावजूद अभी तक इस मामले में विश्वविद्यालय ने उनकी आउटसोर्स एजेंसी उपनल को इसकी शिकायत नहीं की है, जबकि महीम वर्मा ने जल्द ही इस्तीफा देने की बात कही है.
उपनल के प्रबंध निदेशक ब्रिगेडियर पीपीएस पाहवा ने बताया कि महीम वर्मा यूटीयू (उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी) में स्पोर्ट्स कोच के पद पर तैनात थे. महीम वर्मा का पे स्केल उत्तराखंड जिओ के मुताबिक नहीं थी, बल्कि यूटीयू से ही तय किया गया था. महीम ने सितंबर तक यूटीयू में काम किया है, क्योंकि यूनिवर्सिटी से जो अटेंडेंस आई है उसके अनुसार उन्हें सितंबर महीने में 20 दिन की सैलरी भेजी गई है. उसके बाद महीम की कोई अटेंडेंस नहीं आई है.