उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महिम वर्मा के BCCI उपाध्यक्ष बनने के बाद CAU में खाली हुआ सचिव पद, जल्द नए नाम पर लगेगी मुहर - BCCI Vice President

महिम वर्मा को बीसीसीआई का उपाध्यक्ष चुने जाने के बाद सीएयू में सचिव का पद खाली हो गया है. सीएयू की अगली आम सभा में सचिव पद के लिए नए नाम की चर्चा की जाएगी.

BCCI उपाध्यक्ष महिव वर्मा

By

Published : Nov 25, 2019, 2:31 PM IST

देहरादून: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा को बीसीसीआई उपाध्यक्ष चुन लिया गया है. जिसके बाद सीएयू में सचिव का पद खाली हो गया है. सीएयू की अगली आम सभा में महिम वर्मा के इस्तीफे और सचिव पद के चुनाव पर निर्णय लिया जाएगा. आम सभा के बाद 45 दिन के भीतर नए सचिव को चुन लिया जाएगा.

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा वर्तमान समय में बीसीसीआई के उपाध्यक्ष चुन लिए गये हैं, जिसके बाद महिम वर्मा ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव पद से इस्तीफा एपैक्स काउंसिल को भेज दिया है. अब नए सचिव पद को लेकर अटकलें शुरू हो गई हैं. सचिव पद के लिए तमाम लोगों के नाम सामने आ रहे हैं, जो खुद को सचिव पद के दावेदार बता रहे हैं.

पढ़ें- टिहरी: जर्जर हालत में स्वामी राम तीर्थ भवन, लोग बोले- कब सुधरेगी दशा

सीएयू के पदाधिकारियों के अनुसार आगामी सभा में सचिव रहे महिमा वर्मा के इस्तीफे को स्वीकार किया जाएगा. जिसके बाद सीएयू के नए सचिव चुनने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. अगले 45 दिनों में सचिव पद पर चुनाव कराकर नया सचिव चुन लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details