उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में मंदिर के कार्यक्रम में भिड़े बीजेपी के दो गुट, महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष हुईं घायल, क्रॉस एफआईआर दर्ज - देहरादून बीजेपी मारपीट

Fight between BJP leaders शुक्रवार रात देहरादून की टीचर्स कॉलोनी के मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी के दो गुट आपस में भिड़ गए. मारपीट में बीजेपी महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष सुमन सिंह घायल हो गईं. सुमन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सुमन सिंह ने किस पर लगाया मारपीट का आरोप, पढ़िए इस खबर में. BJP Mahila Morcha Vice President Suman injured

Fight between BJP leaders
बीजेपी समाचार

By

Published : Aug 19, 2023, 10:59 AM IST

Updated : Aug 19, 2023, 2:11 PM IST

देहरादून में भिड़े बीजेपी के दो गुट

देहरादून: राजधानी की बिंदाल चौकी के अंर्तगत देर रात क्षेत्रीय राजनीति के चक्कर में भारतीय जनता पार्टी के दो पक्ष आपस में भिड़ गए. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष बिंदाल चौकी पहुंच गए. चौकी में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

देहरादून में बीजेपी के दो गुट भिड़े: दरअसल बीजेपी महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष सुमन सिंह मारपीट में घायल हो गईं. घायल होने के बाद सुमन सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद दोनों पक्षों ने बिंदाल चौकी पुलिस को तहरीर भी सौंप दी. दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर बिंदाल चौकी में क्रॉस मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

महिलाओं के विवाद में कूदे नेता: बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात को देहरादून की टीचर्स कॉलोनी में स्थित मंदिर में कार्यक्रम था. कार्यक्रम के दौरान किसी बात को लेकर महिलाओं का विवाद हो गया था. महिलाओं के बीच हुए विवाद में वार्ड 34 से भाजपा बूथ अध्यक्ष संजय धीमान के बेटे करण धीमान की एंट्री हो गई. करण धीमान की एंट्री से हंगामा बढ़ गया और इसने राजनीतिक रूप ले लिया.

बीजेपी महिला मोर्चा उपाध्यक्ष ने लगाया मारपीट का आरोप: हंगामा इतना बढ़ गया कि आरोप है कि भाजपा के बूथ अध्यक्ष के बेटे करण धीमान ने महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष सुमन सिंह के साथ मारपीट कर दी. सुमन सिंह हमले में घायल हो गईं. पार्टी कार्यकर्ताओं ने सुमन सिंह को अस्पताल भिजवाया. उसके बाद दोनों पक्ष बिंदाल चौकी पहुंच गए. वहां पर भी हंगामा शुरू हो गया. पुलिस चौकी में विवाद के दौरान स्थानीय पार्षद पर भी अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया गया.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश में उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और युवक की मारपीट का वीडियो वायरल, विपक्ष ने मांगा इस्तीफा

पुलिस ने क्रॉस एफआईआर दर्ज की: एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि बिंदाल चौकी में दो पक्षों के हंगामे को पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शांत कराया. सुमन सिंह और दूसरे पक्ष बूथ अध्यक्ष संजय धीमान की पत्नी ने भी चौकी में शिकायत दी है. दोनों पक्षों की ओर से आई तहरीर के आधार पर दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है. साथ ही पुलिस पूरी घटना की जानकारी ले रही है.
ये भी पढ़ें: प्रेमचंद अग्रवाल के मारपीट का एक और वीडियो आया सामने, साफ-साफ दिख रहा मंत्री जी का 'कारनामा'

Last Updated : Aug 19, 2023, 2:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details