उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'महंगाई पर चुप्पी क्यों? जवाब दो', माला राज्य लक्ष्मी के आवास पर गरजीं महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता - महंगाई पर चुप्पी क्यों

महंगाई को लेकर महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में महिलाएं टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह के आवास पर गरजीं. साथ ही आवास के बाहर धरना देते हुए जमकर नारेबाजी की. उनका कहना है कि माला राज्य लक्ष्मी शाह जनता की प्रतिनिधि हैं, लेकिन महंगाई पर चुप्पी साधी हुई हैं.

Uttarakhand Mahila Congress protest
महिला कांग्रेस का विरोध

By

Published : Apr 14, 2022, 4:40 PM IST

Updated : Apr 14, 2022, 4:51 PM IST

देहरादूनःदेश लगातारबढ़ती महंगाई के खिलाफ महिला कांग्रेस मुखर हो गई है. आज कांग्रेस की महिला पदाधिकारियों ने टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह के न्यू कैंट रोड स्थित आवास का घेराव किया. साथ ही महंगाई को लेकर सांसद के आवास के बाहर धरना भी दिया. उन्होंने टिहरी सांसद पर बढ़ती महंगाई पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया. वहीं, आक्रोशित महिलाओं ने उनके आवास के गेट पर 'सांसद जी से जनता के सवाल! महंगाई पर चुप्पी क्यों? जवाब दो' जैसे स्लोगन भी चिपका दिए.

कांग्रेस से जुड़ी महिलाओं का कहना है कि देश और प्रदेश में लगातार पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस के दाम बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन बीजेपी के नेताओं को इससे कोई सरोकार नहीं है. महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला (Mahila Congress President jyoti rautela) ने कहा कि जनता ने बीजेपी सांसदों को चुन कर भेजा है, लेकिन बीजेपी सांसद मुद्दों पर बात नहीं कर रहे हैं.

महंगाई को लेकर माला राज्य लक्ष्मी के आवास पर गरजीं महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता.

ये भी पढ़ेंः'धन सिंह रावत तेरा कमाल, सहकारिता बैंक घोटाले में हुए मालामाल', नारे लगाकर महिला कांग्रेस ने मांगा इस्तीफा

उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई से आम जनता त्रस्त है. पेट्रोल डीजल, रसोई गैस, दवाइयों और सब्जियों के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन बीजेपी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह (MP Mala Rajya Laxmi Shah)को कोई चिंता ही नहीं है. ज्योति रौतेला ने कहा कि माला राज्य लक्ष्मी शाह जनता की प्रतिनिधि हैं, ऐसे में उन्हें जनता के बीच आना चाहिए. साथ ही प्रधानमंत्री से पूछना चाहिए कि जनता को महंगाई के बोझ तले क्यों दबाया जा रहा है.

सांसद और विधायकों से सवाल करेगी महिला कांग्रेसःवहीं, महिला कांग्रेस का कहना है कि महंगाई को लेकर पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा. बीजेपी सांसद और विधायकों से सवाल किए जाएंगे. महिलाएं बीजेपी सांसदों और विधायकों को यह याद दिलाएगी कि जनता ने आपको जनप्रतिनिधि बनाया है. ऐसे में उनका फर्ज बनता है कि वो जनता जनता के बारे में सोचें.

Last Updated : Apr 14, 2022, 4:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details