देहरादून:देशभर में बढ़ती बेतहाशा महंगाई के खिलाफ महिला कांग्रेस ने देहरादून में प्रदर्शन किया और सरकार का विरोध किया. प्रदर्शन के दौरान महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने रिक्शा के ऊपर रखी स्कूटी पर बैठकर महंगाई के खिलाफ हल्ला बोला. वहीं, महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाली बजाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और महंगाई पर अंकुश लगाने की मांग की.
महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा सरकार ने खाद्यान्न पर जीएसटी थोप दिया है, जिससे महिलाओं का को किचन चलाना मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा सरकार को सत्ता तक पहुंचाने में महिलाओं की अहम भूमिका रही है, लेकिन आज महिलाएं भाजपा सरकार की नीतियों से त्रस्त है. देश और प्रदेश में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है, लेकिन रोजगार के आयाम नहीं बढ़ रहे हैं.
देहरादून में महंगाई के खिलाफ महिला कांग्रेस ने पार्टी मुख्यालय से घंटाघर तक मार्च निकाला और प्रदर्शन किया. कांग्रेस महिला कार्यकर्ताओं ने कहा बढ़ती महंगाई से लोग परेशान हैं, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार को इससे कोई सरोकार नहीं है. रसोई गैस, खाद्य पदार्थ, सब्जी फल के दामों में अत्यधिक वृद्धि के खिलाफ महिला कांग्रेस ने विरोध रैली निकाली और थाली बजाकर सरकार की नीति की आलोचना की.