उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जौनपुर संस्कृति पर आधारित 'हारूल प्यारो जौनपुर' गीत का विमोचन - हारूल प्यारो जौनपुर विमोचन

माही जौनपुर फिल्म के 'हारूल प्यारो जौनपुर' गीत का विमोचन किया गया. यह गीत जौनपुर के लोक संस्कृतिक, पर्यटन और धार्मिक स्थलों को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है.

मसूरी
मसूरी

By

Published : Jan 4, 2021, 7:04 AM IST

Updated : Jan 4, 2021, 11:39 AM IST

मसूरी:माही जौनपुर फिल्म के 'हारूल प्यारो जौनपुर' गीत का विमोचन किया गया. माही फिल्म के निर्माता महिपाल पंवार और गायक देवेंद्र पंवार हैं. 'हारूल प्यारो जौनपुर' गीत के माध्यम से जौनपुर के लोक सांस्कृतिक, पर्यटन और धार्मिक स्थलों के साथ ही जौनपुर के रीति-रिवाज, बोली-भाषा और तांदी-नृत्य को प्रदर्शित किया गया है.

जौनपुर संस्कृति पर आधारित 'हारूल प्यारो जौनपुर' गीत का विमोचन.

इस अवसर पर लोक गायक देवेंद्र पंवार ने कहा कि 'हारूल प्यारो जौनपुर' गीत के माध्यम से जौनपुर की लोक संस्कृति और यहां के रीति-रिवाजों को गीतों के साथ एलबम के माध्यम से प्रदर्शित करने की कोशिश की गई है. जिससे युवा पीड़ियों को जौनपुर की संस्कृति से रूबरू कराया जा सकें. वहीं विलुप्त हो रही संस्कृति को संरक्षण के लिए काम किया जा सकें.

पढ़ें-किन्नर और परी अखाड़े को लेकर अखाड़ा परिषद में दो फाड़, कुंभ से पहले ही दिखी तकरार

देवेंद्र पंवार ने बताया कि उत्तराखंड की संस्कृति क्षेत्र के अनुसार अलग-अलग है. जिसको संरक्षित करने को लेकर सरकार लगातार काम कर रही है. सरकार द्वारा क्षेत्र की बोली, भाषा और संस्कृति को संजोने के लिए कई महत्वपूर्ण प्रयास किए गए हैं. मेले, कार्निवल और संस्कृति कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदेश की संस्कृति को देश-विदेश के लोगों के सामने में प्रदर्शित किया जाता है. बता दें कि, प्रसिद्ध लोक गायक देवेंद्र पंवार द्वारा जौनसार की संस्कृति को संरक्षित करने के लिए लगातार काम किया जा रहा है. जोकि एक सराहनीय कदम है.

Last Updated : Jan 4, 2021, 11:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details