देहरादून: यौन शोषण में फंसे बीजेपी विधायक महेश नेगी कोर्ट के आदेश के बावजूद भी तीसरी बार देहरादून सीजेएम कोर्ट में डीएनए सैंपल के लिए नहीं पहुंचे. विधायक पक्ष के वकीलों ने सीजेएम कोर्ट में सोमवार को प्रार्थना पत्र देकर हाईकोर्ट में सुनवाई होने और वहां शीतकालीन अवकाश होने का हवाला देते हुए आगे की मोहलत मांगी.
वहीं, बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं ने तर्क दिया कि विधायक महेश नेगी को बीते 13 जनवरी 2020 तक दो दिन का हाईकोर्ट से स्टे मिला था. इसी क्रम में जब 13 जनवरी के बाद हाईकोर्ट 22 फरवरी 2021 तक शीतकालीन अवकाश में बंद हो गया है. ऐसे में हाईकोर्ट से मिले स्टे को अगली सुनवाई तक बरकरार माना जाए. विधायक पक्ष के अधिवक्ता द्वारा दिये गए तर्क के बाद देहरादून सीजेएम कोर्ट में विधायक महेश नेगी को राहत देते हुए 27 फरवरी को कोर्ट में हाजिर होकर डीएनए सैंपल देने के आदेश दिए हैं.
पढ़ें-लखनऊ में उत्तरायणी कौथिग मेले का आयोजन, आकर्षण का केंद्र रहा 'छोलिया नृत्य'
22 फरवरी तक हाईकोर्ट शीतकालीन अवकाश के चलते मिली राहत
इस मामले में विधायक महेश नेगी की पक्ष की ओर से पैरवी करने वाले अधिवक्ता ने बताया कि 11 जनवरी को सीजेएम कोर्ट में हाजिर होने वाली तारीख मिली थी, जिसे चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में अपील की गई थी. उसके परिणाम स्वरुप हाईकोर्ट से 13 जनवरी तक स्टे मिला था.