उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बीच रिटायर्ड अधिकारी ने उठाया गरीबों के पेट भरने का बीड़ा

लॉकडाउन की वजह से कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे समय में महेंद्र सिंह इनके लिए किसी देवदूत से कम नहीं हैं.

ऋषिकेश
ऋषिकेश

By

Published : Apr 6, 2020, 4:10 PM IST

ऋषिकेश: लॉकडाउन के दौरान सबसे ज्यादा समस्याओं का सामना दिहाड़ी मजदूरी और गरीब वर्ग को करना पड़ रहा है. काम नहीं होने की वजह से उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. इन लोगों की मजबूरी को देखते हुए यूपीसीएल (उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड) के रिटायर्ड अधिकारी महेंद्र सिंह ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है.

गरीबों की मदद का आगे आए रिटायर्ड अधिकारी.

महेंद्र सिंह अपनी छह महीन की पेंशन से दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोगों के लिए एक महीने का राशन उपलब्ध कराएंगे. महेंद्र सिंह ने ये निर्णय लेकर लोगों के सामने नजीर पेश की है.

पढ़ें-लॉकडाउन के बीच सैर पर निकले वन्यजीव, सड़कों पर घूम रहे हाथी और हिरण, VIDEO VIRAL

महेंद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने देखा कि लॉकडाउन के दौरान दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोगों को खाने की दिक्कत हो रही है. तो उन्होंने अपनी छह महीने की पेंशन से कई परिवारों को खाद्य सामग्री देने का बीड़ा उठाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details