उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धोनी ही नहीं साक्षी को भी बचपन में था क्रिकेट का जुनून, 5वीं तक ली थी कोचिंग

टीम इंडिया के सफलतम कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार शाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. वे पिछले एक साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर थे.

mahendra-singh-dhonis-wife-sakshi-also-loved-cricket-since-childhood
धोनी ही नहीं साक्षी को भी बचपन में था क्रिकेट का जुनून

By

Published : Aug 16, 2020, 8:11 PM IST

देहरादून: क्रिकेट को लेकर महेंद्र सिंह धोनी के जुनून से सभी लोग वाकिफ हैं. मगर बहुत कम लोग ही होंगे जो शायद ये जानते होंगे कि धोनी की पत्नी साक्षी का भी क्रिकेट को लेकर रवैया कम जुनूनी नहीं रहा है. साक्षी बचपन में क्रिकेट पर काफी मेहनत कर चुकी हैं. साक्षी का क्रिकेट से क्या कनेक्शन रहा और उन्होंने इसके लिए कितना पसीना बहाया ये सब हम आपको अपनी इस रिपोर्ट में बताने वाले हैं.

धोनी ही नहीं साक्षी को भी बचपन में था क्रिकेट का जुनून
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और मिस्टर कूल कहे जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी का उत्तराखंड से खास नाता रहा है. कई ऐसे यादगार लम्हे हैं जो धोनी को उत्तराखंड से जोड़ते हैं. महेंद्र सिंह धोनी की शादी इन्ही में से एक खास पल है, जो उन्हें साक्षी और देहरादून से जोड़े रखता है. बताया जाता है कि धोनी और साक्षी के बीच एक अच्छी केमिस्ट्री की वजह दोनों का क्रिकेट को लेकर एक जैसा रवैया भी रहा है.

पढ़ें-जब कैप्टन कूल (एमएस धोनी) ने मैदान पर आपा खोया... जानिए कब और क्यों?

दरअसल, महेंद्र सिंह धोनी तो क्रिकेट के जुनूनी हैं ही लेकिन साक्षी भी बचपन में क्रिकेट को लेकर कम उत्सुक नहीं रही हैं. जानकारी के अनुसार साक्षी स्कूल टाइम से ही काफी ज्यादा क्रिकेट खेलती रही हैं. एक समय देहरादून के स्कूल में साक्षी को क्रिकेट सिखाने वाले नरेंद्र शाह बताते हैं कि उन्होंने साक्षी को पांचवी तक क्रिकेट की कोचिंग दी है.

पढ़ें-रन आउट से शुरू हुआ था धोनी का करियर और रन आउट पर ही हुआ खत्म

आपको बता दें कि नरेंद्र शाह भारतीय महिला क्रिकेट टीम में शामिल स्नेहा राणा के कोच भी रहे हैं. वे काफी लंबे समय से देहरादून में क्रिकेट की कोचिंग देते आ रहे हैं. नरेंद्र शाह कहते हैं कि साक्षी बचपन में काफी ज्यादा फुर्तीली थी. उन्हें खासकर बैटिंग करना पसंद था. नरेंद्र शाह बताते हैं कि साक्षी की ट्रैकिंग में भी काफी ज्यादा दिलचस्पी रही है.

पढ़ें-धोनी के रिटायर होने के बाद साक्षी ने शेयर की भावुक पोस्ट

भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. महेंद्र सिंह धोनी के इस सफर के दौरान भारतीय क्रिकेट के सर्वोच्च स्तर पर दिखाई दिया. धोनी का क्रिकेट को लेकर जुनून तो मैदान पर दिखा लेकिन ऐसे कई मौके आए जब साक्षी भी स्टेडियम में क्रिकेट को खासा इंजॉय करती दिखाई दी. ये साक्षी का क्रिकेट को लेकर जुनून ही था कि वे महेंद्र सिंह धोनी के हर मैच को करीब से देखती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details