मसूरी:इंडियन क्रिकेट के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने परिवार के साथ पहाड़ों की रानी मसूरी पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया. बर्फबारी के दौरान धोनी ने बेटी जीवा के साथ स्नोमैन भी बनाया. इस दौरान पापा और बेटी फुल ऑन मस्ती मूड में नजर आए.
बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी गोपनीय दौरे के तहत अपनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ मसूरी पहुंचे. ये वीडियो जो आप देख रहे हैं 3 जनवरी का है. वे अब मसूरी से निकल चुके हैं. इसे उनकी पत्नी साक्षी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में धोनी मसूरी छावनी परिषद की चार दुकान स्थित बेकने कैफे में नजर आए. जहां धोनी ने अपनी बेटी जीवा के साथ स्नोमैन भी बनाया.