देहरादून:भारतीय क्रिकेट टीम के विकेट कीपर व पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और साक्षी सिंह रावत की लव लाइफ और शादी की कहानी पूरी फिल्मी है. किसी आम बॉलीवुड फिल्म की तरह दोनों बचपन में मिले और फिर बिछड़ गए. सालों बाद एक कॉमन फ्रेंड के जरिए दोनों की मुलाकात हुई और फिर शुरू हुआ दोनों के बीच प्यार का अनमोल रिश्ता. दोनों ने एक दूसरे के साथ करीब तीन साल तक लंबा डेटिंग रिलेशन रखा और फिर 4 जुलाई 2010 को सात जन्मों के बंधन में बंध गए. आज दोनों की शादी के 10 साल पूरे हो चुके हैं.
महेंद्र सिंह धोनी का परिवार. साक्षी सिंह रावत का जन्म 19 नवंबर 1988 को असम के तिनसुकिया शहर में हुआ. उनका परिवार मूल रूप से उत्तराखंड के देहरादून का रहने वाला है. साक्षी ने अपनी स्कूली शिक्षा देहरादून के वेलहम गर्ल्स स्कूल से की है. इसके बाद नौकरी के सिलसिले में उनके पिता आर के सिंह और मां शीला सिंह रांची शिफ्ट हो गए. साक्षी ने रांची के जवाहर विद्या मंदिर में भी कुछ समय पढ़ाई की है. इसके बाद साक्षी ने औरंगाबाद होटल प्रबंधन संस्थान से होटल प्रबंधन में स्नातक की डिग्री हासिल की.
ये भी पढ़ें-महेंद्र सिंह धोनी की 38 खास बातें, क्या आप जानते हैं ये अनटोल्ड स्टोरीज
रांची के स्कूल में साथ पढ़ाई
धोनी के पिता पान सिंह और साक्षी के पिता आर के सिंह रांची में कंपनी मेकॉन में साथ काम करते थे. इसी दौरान रांची के जवाहर विद्या मंदिर में कुछ समय के लिए धोनी और साक्षी ने अपनी पढ़ाई एक साथ की थी. हालांकि, धोनी स्कूल में सीनियर थे. आर के सिंह को नौकरी के सिलसिले में रांची छोड़ना पड़ा और दोनों के रास्ते जुदा हो गए.
एमएस धोनी और साक्षी सिंह. कोलकाता में दोबारा मुलाकात
लंबे अरसे बाद किस्मत दोनों को एक बार फिर करीब ले आई. साल 2007 में टीम इंडिया के साथ धोनी पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए कोलकाता पहुंचे थे. यहां के एक होटल में धोनी के दोस्त युद्धजीत दत्ता ने साक्षी से मुलाकात करवाई. इसके बाद इनका प्यार परवान चढ़ा और दोनों करीब तीन साल तक डेट करते रहे. आखिरकार साक्षी और धोनी ने हमेशा के लिए एक दूसरे का होने का फैसला लिया. देहरादून के एक होटल में 3 जुलाई को दोनों की सगाई हुई और अगले दिन शादी हो गई. साक्षी और धोनी की लव लाइफ बेहद रोमांटिक है. दोनों की बेटी जीवा भी बहुत क्यूट है. साक्षी अपने इंस्टाग्राम पर अक्सर धोनी और जीवा के साथ वीडियो और तस्वीरें शेयर करती हैं.
ये भी पढ़ें-धोनी के पूर्व कोच केशव रंजन बनर्जी ने कहा- देश को दूसरा माही मिलना मुश्किल
साक्षी को खाना बनाने का शौक
साक्षी को खाना बनाना और गाने सुनना बेहद पसंद है. साक्षी को करीब से जानने वाले लोगों के अनुसार उन्हें खाना बनाने का इतना शौक है कि धोनी के साथ क्रिकेट दौरे पर जाते समय वो अपने साथ इलेक्ट्रॉनिक कूकर साथ रखती हैं. साक्षी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने गुवाहाटी के एक ही स्कूल से पढ़ाई की है. एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल की बेटी पूर्णा साक्षी की बेस्ट फ्रेंड मानी जाती हैं.
बेटी जीवा के साथ माही और साक्षी. बिंदु के साथ पर विवाद
बिंदु दारा सिंह के साथ एक तस्वीर को लेकर साक्षी काफी विवादों में भी रही हैं. दरअसल साल 2013 में आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग को लेकर बिंदु दारा सिंह पर सवाल खड़े हुए थे. इसी के कुछ समय बाद सोशल मीडिया में एक तस्वीर आई थी जिसमें साक्षी और बिंदु दारा सिंह एक साथ खड़े दिखाई दे रहे थे.
विवादों से इतर साक्षी की छवि बहुत अच्छी है. अपने इंस्टाग्राम पर वे जीवा की मस्ती और धोनी के साथ की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. हालांकि कई बार उन्हें ट्रोल भी होना पड़ा है लेकिन वे इस पर ध्यान देने के बजाए खुद को क्रिएटिव रखती हैं.