देहरादून:उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट आज दिल्ली रवाना हो चुके हैं. दिल्ली में दोनों बीजेपी की अहम बैठक में हिस्सा लेंगे. बताया जा रहा है कि इस बैठक में उत्तराखंड धामी सरकार में दायित्व और पार्टी संगठन में जिम्मेदारियों को लेकर बड़ा मंथन होगा.
उत्तराखंड बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद महेंद्र भट्ट का ये दूसरा दिल्ली दौरा है. इससे पहले उन्होंने दिल्ली में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के तमाम बड़े नेताओं से मुलाकात की थी. इसके बाद देहरादून आ गए थे, लेकिन तभी उन्होंने बताया था कि 10 अगस्त को दिल्ली में एक अहम बैठक है और वो दोबारा बैठक में हिस्सा लेने दिल्ली जाएंगे. आज की बैठक संगठन महामंत्री बीएल संतोष की अध्यक्षता में होगी.