उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आज दिल्ली में बीजेपी की अहम बैठक, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और सीएम धामी भी होंगे शामिल - Uttarakhand Latest News

दिल्ली में आज बीजेपी की अहम बैठक होने जा रही है. जिसमें शामिल होने के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट दिल्ली रवाना हो चुके हैं. शाम को महेंद्र भट्ट इस बैठक में प्रतिभाग करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद महेंद्र भट्ट का ये दूसरा दौरा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 10, 2022, 3:25 PM IST

Updated : Aug 10, 2022, 3:51 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट आज दिल्ली रवाना हो चुके हैं. दिल्ली में दोनों बीजेपी की अहम बैठक में हिस्सा लेंगे. बताया जा रहा है कि इस बैठक में उत्तराखंड धामी सरकार में दायित्व और पार्टी संगठन में जिम्मेदारियों को लेकर बड़ा मंथन होगा.

उत्तराखंड बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद महेंद्र भट्ट का ये दूसरा दिल्ली दौरा है. इससे पहले उन्होंने दिल्ली में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के तमाम बड़े नेताओं से मुलाकात की थी. इसके बाद देहरादून आ गए थे, लेकिन तभी उन्होंने बताया था कि 10 अगस्त को दिल्ली में एक अहम बैठक है और वो दोबारा बैठक में हिस्सा लेने दिल्ली जाएंगे. आज की बैठक संगठन महामंत्री बीएल संतोष की अध्यक्षता में होगी.

पढ़ें-बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का जिला प्रवास कार्यक्रम आज से शुरू, 10 को फिर से जाएंगे दिल्ली

बता दें कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को अपनी नई टीम का भी गठन करना है. इसको लेकर भी वे हाईकमान से चर्चा करेंगे. साथ ही सरकार में दायित्वों की लेकर भी उनकी आलाकमान से चर्चा हो सकती है. इसके साथ ही बताया जा रहा कि धामी मंत्रिमंडल में खाली चल रहे कैबिनेट के तीन पदों को लेकर भी हाईकमान से चर्चा हो सकती है.

Last Updated : Aug 10, 2022, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details