डोईवाला:देहरादून में बेरोजगारों पर लाठीचार्ज का मामला गर्माया हुआ है. एक तरफ युवा पेपर लीक की सीबीआई जांच करने समेत अन्य मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं तो दूसरी तरफ सियासत भी शुरू हो गई है. इसी बीच डोईवाला पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने लाठीचार्ज की घटना को दुखद बताया है. उन्होंने कहा कि कल कुछ राजनीतिक दलों के लोगों ने मौके पर पहुंचकर माहौल बिगाड़ने का काम है. जिसकी वजह यह घटनाक्रम हुई है.
Mahendra Bhatt On Lathi Charge: महेंद्र भट्ट बोले- कुछ राजनीतिक दलों के लोगों ने पहुंचकर माहौल बिगाड़ा
उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने देहरादून में बेरोजगारों पर हुए लाठीचार्ज मामले में बयान दिया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ राजनीतिक दलों के लोग युवाओं के बीच पहुंच गए थे. उन्होंने ही माहौल बिगाड़ने का काम किया. जिसकी वजय से ये सब घटना हुई.
दरअसल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट दो दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करने डोईवाला पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए देहरादून में युवाओं पर लाठीचार्ज की घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी. महेंद्र भट्ट ने कहा कि कल की घटना बेहद दुखद है. सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है. लाठीचार्ज की घटना से सभी दुखी हैं. इस घटना के बाद सरकार ने बहुत बड़ा निर्णय लिया है और देश का सबसे कड़ा कानून 'नकल विरोधी कानून' आ गया है. जिसमें 10 करोड़ रुपए का जुर्माना और कड़े सजा का प्राविधान है.
ये भी पढ़ेंःशहीद स्मारक पर बेरोजगार युवाओं का हुजूम, पुलिस को छूटे पसीने, आर्य की CBI जांच की मांग
राजनीतिक दलों के लोगों ने पहुंचकर माहौल बिगाड़ाःमहेंद्र भट्ट ने कहा कि कल कुछ राजनीतिक दलों के लोगों ने युवाओं के बीच पहुंचकर माहौल को खराब करने का काम किया है. उसके कारण यह घटना हुई है. जो बेरोजगार नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, उनकी मेहनत सफल होगी. अब कड़ा कानून बनने पर किसी की भी गलत काम करने की हिम्मत नहीं होगी. जो भ्रष्टाचार का पौधा रोपा गया था, उसे धामी सरकार ने उखाड़ फेंकने का काम किया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही भारी संख्या में नियुक्तियां निकाली जा रही है.
ये भी पढ़ेंःजानिए बेरोजगारों पर लाठियां भांजे जाने पर क्या बोलीं विधानसभा अध्यक्ष