उत्तराखंड में भव्य तरीके से स्थापना दिवस मनाएगी बीजेपी. देहरादूनःभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को स्थापना दिवस 6 अप्रैल को होने वाला है. इस दिन को पार्टी धूमधाम से मनाने की तैयारी कर रही है. दरअसल, स्थापना दिवस के दिन केंद्र की सत्ता में काबिज बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की स्क्रीनिंग 10 लाख जगहों पर करने वाली है.
न्यूज एएनआई के मुताबिक, इस दिन बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली में सुबह पार्टी हेडक्वार्टर पर ध्वजरोहण करेंगे. इसके अलावा वो पार्टी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को पूरे देश में सुनाया जाएगा.
बीजेपी मनाएगी सामाजिक न्याय सप्ताह, हर घर कमल का ध्वज फहराने का लक्ष्यः वहीं, महेंद्र भट्ट ने बताया कि आगामी 6 अप्रैल को बीजेपी अपना स्थापना दिवस मनाने जा रही है. ऐसे में 6 अप्रैल से 14 अप्रैल भीमराव अंबेडकर जयंती तक उत्तराखंड में बीजेपी सामाजिक न्याय सप्ताह मनाने जा रही है. उन्होंने बताया कि उनकी आज ही सभी जिलाध्यक्षों के साथ वर्चुअली मीटिंग हुई है. जिसमें उन्होंने निर्देश दिए हैं कि आगामी 6 अप्रैल को पार्टी के स्थापना दिवस को भव्य रूप से मनाया जाए. साथ ही हर घर पर कमल का ध्वज फहराने का लक्ष रखा गया है.
ये भी पढ़ेंःप्रधानमंत्री मोदी से मिले सीएम पुष्कर धामी, जोशीमठ के लिए मांगा आर्थिक पैकेज
ये जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने दी है. वहीं, पीएम मोदी से मुलाकात को उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के कई मुद्दों पर पीएम मोदी से चर्चा हुई है. खुद पीएम मोदी लगातार फीडबैक भी ले रहे हैं. वहीं, उन्होंने बीजेपी के सामाजिक न्याय सप्ताह की जानकारी से भी रूबरू कराया.