देहरादून:पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत (Former CM Trivendra Singh Rawat) और तीरथ सिंह रावत (Former CM Tirath Singh Rawat) के बयानों का मामला अब उत्तराखंड में तूल पकड़ता जा रहा है. इन बयानों को लेकर विपक्ष सरकार पर इनदिनों हमलावर है. इसी बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट (BJP State President Mahendra Bhatt) दिल्ली दौरे पर पहुंचे हैं. दिल्ली में महेंद्र भट्ट ने बीएल संतोष और दुष्यंत गौतम सहित संगठन के बड़े नेताओं से भी बातचीत की है. वहीं, फोन पर हुई बातचीत में महेंद्र भट्ट ने बताया कि इन मुलाकातों के दौरान दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों के हाल के बयानों पर भी बात हुई है. इसी बीच पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से दिल्ली में मुलाकात की है.
तीरथ-त्रिवेंद्र के बयान वायरल: दरअसल, बीते कुछ दिनों से पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और त्रिवेंद्र सिंह रावत के कुछ बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं, जिसके बाद से ही इनके ये बयान सुर्खियां बने हुए हैं. वहीं, इन बयानों और विपक्ष के हमलावर रवैये से सरकार भी असहज महसूस कर रही थी. ऐसे में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने अपने दिल्ली दौरे में इन बातों को सामने रखा है.
त्रिवेंद्र और तीरथ ने बढ़ाई सरकार की मुश्किलें: बता दें कि पिछले दिनों तीरथ सिंह रावत ने प्रदेश में कमीशनखोरी को लेकर बयान दिया था. वहीं, त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्मार्ट सिटी को लेकर सरकार पर सवाल उठाये थे. इसके अलावा भी दोनों नेता गाहे-बगाहे अपने बयानों से सरकार और प्रदेश भाजपा की टेंशन बढ़ाने का काम करते रहे हैं. दोनों ही नेताओं के बयानों से अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये दोनों सरकार के कामों से खुश नहीं है. वहीं, उनके इस बयान को कांग्रेस ने हाथों-हाथ लिया और बीजेपी सरकार के खिलाफ हमलावर होती दिखाई दी. ऐसे में अब संगठन ने दोनों ही नेताओं को कहा है कि अगर कोई भी बात रखनी है तो पार्टी फोरम पर रखें, ना कि पब्लिक प्लेटफॉर्म पर.