उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सचिवालय में महात्मा गांधी को दी गई श्रद्धांजलि, कर्मचारियों ने ली उत्तराखंड को प्लास्टिक मुक्त बनाने की शपथ - मुख्य सचिव ने अंहिसा और शांति की शपथ दिलाई

उत्तराखंड सचिवालय में भी महात्मा गांधी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान कर्मचारियों ने सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की शपथ ली.

महात्मा गांधी जयंती

By

Published : Oct 2, 2019, 3:12 PM IST

देहरादूनःराष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर देहरादून स्थित सचिवालय में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने महात्मा गांधी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर उन्होंने समस्त अधिकारियों और कर्मियों को अंहिसा एवं शांति के रास्ते पर चलने और सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त उत्तराखंड बनाने की शपथ भी दिलायी.

वहीं कार्यक्रम के दौरान मुख्य सचिव ने अहिंसा एवं शांति प्रतिज्ञा में सामंजस्य, सद्भावना, प्रेम को बढ़ावा देने, सम्पूर्ण मानवता का सम्मान करने, बिना किसी डर व पक्षपात के सत्य एवं न्याय का समर्थन करने का संकल्प दिलाया. साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक जैसे प्लास्टिक कप, प्लेट, चम्मच, गिलास, प्लास्टिक थैलियों का उपयोग न करने की बात कही.

यह भी पढ़ेंः छात्रवृत्ति घोटाला: स्वामी पूर्णानंद डिग्री कॉलेज पर कसा शिकंजा, SIT ने दर्ज की FIR

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव आनदं वर्द्धन, सचिव शैलेश बगौली, सौजन्या, अरविन्द सिंह ह्यांकी, हरबंस सिंह चुघ, भूपेन्द्र सिंह मनराल, प्रभारी सचिव पंकज पाण्डेय, अपर सचिव न्याय सयन सिंह, रितेश श्रीवास्तव, अपर सचिव विनोद सुमन एवं प्रताप शाह आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details