देहरादूनःराष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर देहरादून स्थित सचिवालय में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने महात्मा गांधी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर उन्होंने समस्त अधिकारियों और कर्मियों को अंहिसा एवं शांति के रास्ते पर चलने और सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त उत्तराखंड बनाने की शपथ भी दिलायी.
वहीं कार्यक्रम के दौरान मुख्य सचिव ने अहिंसा एवं शांति प्रतिज्ञा में सामंजस्य, सद्भावना, प्रेम को बढ़ावा देने, सम्पूर्ण मानवता का सम्मान करने, बिना किसी डर व पक्षपात के सत्य एवं न्याय का समर्थन करने का संकल्प दिलाया. साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक जैसे प्लास्टिक कप, प्लेट, चम्मच, गिलास, प्लास्टिक थैलियों का उपयोग न करने की बात कही.