उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'समोसा एंड संस' फिल्म का पोस्टर हुआ रिलीज, मुक्तेश्वर में हुई है शूटिंग - फिल्म समोसा एंड संस का पोस्ट रिलीज

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मुंबई में 'समोसा एंड संस' फिल्म का पोस्टर रिलीज किया. शालिनी शाह ने फिल्म का निर्देशन किया है, फिल्म की शत प्रतिशत शूटिंग लॉकडाउन के दौरान उत्तराखंड के मुक्तेश्वर में हुई है.

Poster release of film Samosa and Sons
Poster release of film Samosa and Sons

By

Published : Oct 5, 2021, 12:43 PM IST

Updated : Oct 5, 2021, 1:46 PM IST

देहरादून:महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मुंबई में 'समोसा एंड संस' फिल्म का पोस्टर रिलीज किया. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय फिल्म पुस्कार विजेता और फिल्म निर्माता शालिनी शाह की जमकर तारीफ की. कोश्यारी ने कहा कि जिनकी पहली फिल्म को राष्ट्रीय पुस्कार मिल चुका हो, उनसे और भी अच्छी फिल्मों की उम्मीद की जा सकती है.

उन्होंने कहा कि शालिनी शाह ने कई फिल्मों को बनाया है, फिल्म को देखना सरल होता और बनाना कठिन होता है.शालिनी की फिल्म की डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'लैंड ऑफ बुद्धिजम द लैंड ऑफ बुद्धा' को राष्ट्रपति पुरस्कार मिल चुका है. उन्होंने कहा कि शालिनी फिल्म से राष्ट्रभक्ति को जगाना और कुरीतियों को मिटाना की कोशिश कर रही हैं.

महाराष्ट्र के राज्यपाल ने 'समोसा एंड संस' फिल्म का पोस्टर किया रिलीज,

बता दें कि फिल्म निर्माता शालिनी शाह की फिल्म 'समोसा एंड संस' की शत प्रतिशत शूटिंग लॉकडाउन के दौरान उत्तराखंड के मुक्तेश्वर में हुई है. फिल्म में संजय मिश्रा, बृजेश काला मुख्य भूमिका में है. वहीं, इस फिल्म की पटकथा और डायलॉग दीपक तिरूवा ने लिखे हैं. दीपक पिथौरागढ़ के रहने वाले हैं और कविताएं, गीत और स्क्रीन प्ले लिखने में माहिर हैं.

पढ़ें-एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर पहुंची हरिद्वार, देवभूमि में कर रही हैं शूटिंग

क्या है कहानी:फिल्म समोसा एंड संस एक प्रेम कहानी है. जो लैंगिक मुद्दों और पारंपरिक रीति-रिवाजों के विषय पर केंद्रित एक मार्मिक पटकथा है. इसमें संजय मिश्रा, बृजेश काला और जीतू शास्त्री के अलावा अन्य सह कलाकार भी हैं. फिल्म का निर्देशन शालिनी शाह कर रही हैं, जो पहाड़ से ताल्लुक रखती हैं और राजेश शाह सिनेमैटोग्राफर हैं.

गौर उत्तराखंड की हसीन वादियों में कई फिल्मों का निर्माण हो चुका है और कई फिल्मों का निर्माण किया जा रहा है. फिल्म निर्माताओं के लिए उत्तराखंड सरकार ने सिंगल विडों सिस्टम भी बनाया है. ऐसे में बॉलीवुड के कई फिल्म निर्माता उत्तराखंड में शूटिंग के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं, इनदिनों निर्माता-निर्देशक बोनी कपूर भी उत्तराखंड में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं.

Last Updated : Oct 5, 2021, 1:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details