देहरादूनः महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी इन दिनों उत्तराखंड के दौरे पर हैं. इसी कड़ी में राज्यपाल कोश्यारी ने बदरीनाथ और केदारनाथ पहुंचकर भगवान के दर्शन किए. जिसके बाद ओएनजीसी स्थित ऑडिटोरियम में अभिनंदन कार्यक्रम में शिरकत की. जहां पर इंडस्ट्रीज ऑफ उत्तराखंड से जुड़े लोगों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बदरी-केदार से उत्तराखंड की समृद्धि और विकास की कामना की है.
बता दें कि, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी उत्तराखंड के चार दिवसीय दौरे पर हैं. इसी क्रम में शनिवार को इंडस्ट्रीज ऑफ उत्तराखंड की ओर से ओएनजीसी स्थित ऑडिटोरियम में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के लिए अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कार्यक्रम में उन्होंने विकास को लेकर भी विचार विमर्श भी किया गया.