देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी उत्तराखंड दौरे पर हैं. वह एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए उत्तराखंड आए थे और 27 मार्च को वापस लौट जाएंगे.
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी खतौली में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. कार्यक्रम के बाद वह शाम को देहरादून पहुंचे. जहां पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से मुलाकात की. वह आगामी 27 मार्च तक उत्तराखंड में ही मौजूद रहेंगे.