देहरादून:महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी इन दिनों उत्तराखंड दौरे पर है. ऐसे में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भगत सिंह कोश्यारी से आज मुलाकात की है. सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करते हुए प्रदेश में राज्य सरकार की तरफ से हो रहे कामों को लेकर बात की.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रुद्रपुर दौरे से वापस आने के बाद आज देहरादून स्थित डिफेंस कॉलोनी में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी मिले. इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शिष्टाचार भेंट करते हुए राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया, साथ ही उनसे प्रदेश ने राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कामों को लेकर भी बात की.