उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Bhagat Singh Koshyari in Uttarakhand: परिवहन मंत्री से मिले भगत सिंह कोश्यारी, बेहतरीन काम के लिए पीठ थपथपाई - Bhagat Singh Koshyari met Transport Minister

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी उत्तराखंड के दौरे पर हैं. आज भगत सिंह कोश्यारी ने परिवहन मंत्री चंदन रामदास से मुलाकात की. इसके बाद भगत सिंह कोश्यारी हिमालयन हॉस्पिटल पहुंचे. जहां उन्होंने पूर्व महिला आयोग की अध्यक्ष सुशीला बलूनी का हालचाल जाना.

Bhagat Singh Koshyari in Uttarakhand
परिवहन मंत्री से मिले भगत सिंह कोश्यारी

By

Published : Jan 21, 2023, 10:11 PM IST

देहरादून: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी आज उत्तराखंड में रहे. इस दौरान उन्होंने परिवहन मंत्री चंदन राम दास के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की. इस दौरान भगत सिंह कोश्यारी ने वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास की पीठ थपथपाते हुए परिवहन विभाग में बेहतर प्रयासों को लेकर उन्हें सराहा और भविष्य को लेकर शुभकामनाएं दी.

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी आज नए यमुना कॉलोनी स्थित कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के आवास पहुंचे. जहां उन्होंने परिवहन मंत्री चंदन राम दास से मुलाकात की. भगत सिंह कोश्यारी ने राज्य में मौजूदा हालातों को लेकर कैबिनेट मंत्री से बातचीत की. साथ ही सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों पर भी विस्तार से दोनों के बीच बात हुई. खास बात यह है कि इस दौरान कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने विभिन्न विभागों को लेकर उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी राज्यपाल से चर्चा की.

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने बातचीत के दौरान परिवहन निगम में पिछले एक साल के दौरान किए गए कार्यों और घाटे के निगम को प्रॉफिट में लाने के प्रयासों को लेकर कैबिनेट मंत्री की पीठ थपथपाई. बता दें उत्तराखंड परिवहन निगम यूं तो हमेशा घाटे में रहा है, लेकिन पिछले 1 साल में निगम ने न केवल अपने इस घाटे को कम करने का काम किया है. बल्कि कई मौकों पर परिवहन निगम ने बेहतर राजस्व प्राप्त कर स्थितियों को सुधारा है.

पढे़ं-Uttarakhand Politics: सियासी गलियारों में हो रही बात, क्यों हरीश रावत और त्रिवेंद्र कर रहे इतनी मुलाकात?

इसके अलावा महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी आज देहरादून में थे, इस दौरान राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने हिमालयन हॉस्पिटल में पहुंचकर पूर्व महिला आयोग की अध्यक्ष सुशीला बलूनी का हालचाल भी जाना. साथ ही परिजनों से मिलकर अस्पताल में चल रही चिकित्सीय परीक्षण की भी जानकारी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details