देहरादून: महाराष्ट्र में विधानसभा मतगणना से पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पत्नी अमृता के साथ केदारनाथ धाम पहुंचे. जहां उन्होंने पूजा- अर्चना और अनुष्ठान कर बाबा केदारनाथ का आशीर्वाद लिया. वहीं लगभग एक घंटे तक मंदिर परिसर में रुके. बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम गुरुवार को आने हैं.
विधानसभा रिजल्ट आने से पहले केदार के दर पहुंचे महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस, लिया आशीर्वाद - उत्तराखंड चारधाम
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस केदारनाथ धाम पहुंचे. जहां उन्होंने पूजा-अर्चना और अनुष्ठान कर बाबा केदार का आशीर्वाद लिया.
साथ ही उन्होंने तीर्थ पुरोहितों से बात की. वहीं केदारनाथ धाम में चल रहे पुनरनिर्माण कार्यों के बारे में जानकारी ली. बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं. राज्य की सभी 288 सीटों के लिए 21 अक्टूबर को मतदान हो चुके है और गुरुवार यानि 24 अक्टूबर को मतगणना होनी है.
इस दौरान उन्होंने केदारनाथ स्थित महाराष्ट्र मण्डल भवन का जायजा भी लिया. केदारनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी केदार लिंग एवं वेदपाठियों ने मुख्यमंत्री की पूजा-अर्चना संपन्न कराई और फिर मंदिर की परिक्रमा की. पूजा करने के बाद सीएम फडणवीस ने केदानाथ मंदिर के पीछे भीम शिला और अमृत कुण्ड के दर्शन किये. सीएम महाराष्ट्र ने तीर्थपुरोहितों से भी मुलाकात की और उनकी समस्याओं को भी सुना. उन्होंने कहा कि वे महाराष्ट्र मण्डल भवन का पुनर्निर्माण करवायेंगे. इसके बाद सीएम ने पुनर्निर्माण कार्यो की जानकारी भी ली और कहा कि आपदा के बाद केदारपुरी काफी बदल गई है. अब यहां डरने जैसा कुछ भी नहीं है. करीब साढ़े बारह बजे महाराष्ट्र के सीएम केदारनाथ से रवाना हुए.