देहरादून/मुंबई: महाराष्ट्र के पुणे जिले में स्थित बारामती के डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर स्टेडियम में रणजी मैच की शुरुआत हो गई है. मैच का उद्घाटन एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने किया. ये मैच महाराष्ट्र और उत्तराखंड की टीम के साथ 12 फरवरी से 15 फरवरी के बीच खेला जाएगा. जानकारी के अनुसार, इस स्टेडियम का निर्माण 1985 में शुरू किया गया था. लेकिन धन की कमी के चलते इसका निर्माण समय से पूरा नहीं हो पाया.
स्टेडियम का शेष कार्य उप मुख्यमंत्री अजीत पवार के सहयोग से पूरा किया गया. इस स्टेडियम का उद्घाटन 7 अप्रैल को भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, पूर्व क्रिकेटर पांडुरंग सलगांवकर, अजिंक्य रहाणे, अजीत अगरकर, महाराष्ट्र एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय शिर्के की उपस्थिति में किया गया. क्रिकेट प्रेमियों और रणजी मैचों के लिए स्टेडियम को 32 साल बाद खोला जा रहा है. बारामाती शहर के साथ-साथ तालुका में खिलाड़ियों की संख्या काफी है.