डोईवाला: केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के विरोध में पिछले 4 महीनों से किसान आंदोलन कर रहे हैं. देश के कई राज्यों में महापंचायत की जा रही है. इसी क्रमें 14 मार्च को संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है. इस महापंचायत में भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत किसानों को संबोधित करेंगे.
किसान नेता हरेन्द्र बालियान ने बताया कि 14 मार्च को डोईवाला के केशवपुरी स्थित दशहरा मेला ग्राउंड में महापंचायत आयोजित की जा रही है. जिसमें 10 हजार किसानों के रहने की उम्मीद है और महापंचायत को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकेट किसानों को संबोधित करेंगे.