ऋषिकेश:गुरुवार की शाम अमित ग्राम गुमानीवाला में सुरेंद्र सिंह नेगी के समर्थकों ने महापंचायत का आयोजन किया. जिसमें शहर और आसपास के क्षेत्र के तमाम दिग्गज नेता सुरेंद्र नेगी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर पहुंचे. मौके पर भाजपा नेता भगतराम कोठारी के पहुंचने से महापंचायत को बल मिला.
महापंचायत को अपना समर्थन देने के लिए कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला, दीपक जाटव, कनक धनाई, राजेंद्र गैरोला सुरेंद्र सिंह नेगी की पत्नी दमयंती देवी सहित कई दिग्गज नेता पहुंचे. सभी नेताओं ने अपने भाषण में प्रेमचंद अग्रवाल के मारपीट वाले मामले को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए गुस्सा दिखाया. साथ ही रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ कोई एक्शन नहीं होने पर भी आपत्ति जताई.
महापंचायत में पहुंचे भाजपा नेता भगतराम कोठारी ने कहा कि प्रेमचंद की मारपीट वाली यह हरकत पहली नहीं है. पहले भी इस प्रकार की हरकतें उनके द्वारा की जा चुकी हैं, इसलिए मुख्यमंत्री को प्रेमचंद अग्रवाल को तत्काल पद से बर्खास्त करना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रेमचंद अग्रवाल को उनके पद से बर्खास्त नहीं किया तो 2024 के लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार उत्तराखंड की पांचों सीट खो देगी.