देहरादून: राजधानी देहरादून और हरिद्वार के बीच पड़ने वाले लच्छीवाला टोल प्लाजा की आज से शुरुआत हो चुकी है. आज पहले दिन से ही लच्छीवाला टोल प्लाजा का विरोध भी शुरू हो चुका है. जहां एक तरफ कई राजनीतिक पार्टियां टोल प्लाजा का विरोध करती नजर आ रही हैं. वहीं, दूसरी ओर देहरादून महानगर सिटी बस एसोसिएशन भी अब लच्छीवाला टोल प्लाजा के विरोध में उतर गया है.
दरअसल, लच्छीवाला टोल प्लाजा के विरोध को लेकर सिटी बस एसोसिएशन के लोगों का तर्क है कि देहरादून से डोईवाला जाने वाली सिटी बस जोगीवाला चौक से लच्छीवाला टोल प्लाजा तक महज 12 किलोमीटर की दूरी तय करती है. वहीं, टोल प्लाजा क्रॉस करने के 500 मीटर की दूरी के बाद सिटी बस फ्लाईओवर से पहले बाई तरफ मुड़ कर डोईवाला और जोलीग्रांट का रुख करती हैं, जो फिलहाल नेशनल हाईवे के अंतर्गत नहीं आता है.