उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्वामी राम महासमाधि दिवस: महाबोधि अंतर्राष्ट्रीय ध्यान केंद्र लेह लद्दाख को मिला मानवता पुरस्कार-2022 - एचआईएचटी

डोईवाला में हिमालयन इंस्टिट्यूट हॉस्पिटल ट्रस्ट यानी एचआईएचटी के संस्थापक डॉक्टर स्वामी राम का महासमाधि दिवस मनाया गया. इस दौरान सामाजिक कार्यों को समर्पित संस्था ‘महाबोधि अंतर्राष्ट्रीय ध्यान केंद्र, लेह लद्दाख’ को स्वामी राम मानवता पुरस्कार-2022 प्रदान किया गया. उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थीं.

Swami Ram Mahasamadhi Day
स्वामी राम महासमाधि दिवस

By

Published : Nov 14, 2022, 8:22 AM IST

डोईवाला:एचआईएचटी में डॉ. स्वामी राम का 27 वां महासमाधि दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण थीं. ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कहा कि स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जौलीग्रांट अध्यात्म, स्वास्थ्य व तकनीकी शिक्षा का गढ़ है. सामाजिक कार्यों को समर्पित संस्था ‘महाबोधि अंतर्राष्ट्रीय ध्यान केंद्र, लेह लद्दाख’ को स्वामी राम मानवता पुरस्कार-2022 प्रदान किया गया. संस्थान के 31 कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया.

रविवार को एचआईएचटी संस्थापक डॉ. स्वामी राम के 27वें महासमाधि दिवस पर आयोजित समारोह में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कहा कि ‘प्रेम, सेवा व स्मरण’ की मूल भावना के उद्देश्य से डॉ. स्वामी राम ने 1989 में हिमालयन इंस्टिट्यूट हॉस्पिटल ट्रस्ट (एचआईएचटी) की स्थापना की थी. एचआईएचटी के अध्यक्षीय समिति के सदस्य व स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय जौलीग्रांट के कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने एचआईएचटी के गौरवमयी इतिहास पर प्रकाश डाला. साथ ही भविष्य की योजनाओं की भी जानकारी दी. डॉ. धस्माना ने कहा कि ट्रस्ट स्वामी जी के उद्देश्य के अनुसार ही जन सेवा के पथ पर अग्रसर है.

एसआरएचयू बेस्ट इंप्लवाई अवॉर्ड-2022
बेस्ट टीचर अवॉर्ड- डॉ. नादिया शिराज़ी (एचआईएमएस), डॉ.कंचन बाला (एचसीएन)
बेस्ट रिसर्चर अवॉर्ड- डॉ. सुनील कुमार सैनी (एचआईएमएस)
बेस्ट क्लीनिशियन अवॉर्ड- डॉ. अनिल रावत (बाल रोग विभाग, हिमालयन हॉस्पिटल)
बेस्ट नर्सिंग अवॉर्ड- विनोद जुयाल, विकास टोंगरा, उमा प्रसाद, एमपी उनियाल, विजय लक्ष्मी, तृष्णा पॉल
बेस्ट पैरामेडिकल अवॉर्ड- संजय थपिलयाल, अनिता महर, पंकज घिल्डियाल, पवन कुमार नवानी, सुशील किशोर
बेस्ट ऑफिस स्टाफ अवॉर्ड- पूजा रावत, दुर्गा प्रसाद उनियाल, एसएल भट्ट, विशाल चुग, सुभाष कुमार तोमर, पितांबर दत्त, रजनी शर्मा, नेहा बडोला, वैभव बडोनी
बेस्ट सपोर्टिंग स्टाफ अवॉर्ड– कैलाश चंद्र बमराड़ा, रोहित खड़का, भगत सिंह राणा, प्रेरणा जोशी, मस्त राम उनियाल, दिनेश नेगी, दिनेश सिंह रावत

इस दौरान एचआईएचटी के वार्षिक कैलेंडर-2023 का विमोचन भी किया गया. समारोह के आखिर में प्रति कुलपति डॉ. विजेंद्र चौहान ने धन्यवाद ज्ञापित किया. इसके बाद दोपहर में आयोजित भंडारे में करीब छह हजार लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. इससे पहले स्वामी राम सेंटर में ट्रस्ट के संस्थापक ब्रह्मलीन डॉ. स्वामी राम को श्रद्धांजलि दी गई.

इस दौरान स्वामी राम साधक ग्राम के प्रमुख स्वामी ऋतुवान भारती, कुलाधिपति डॉ. मोहन स्वामी, विक्रम सिंह, डॉ. प्रकाश केशवया, डॉ. रेनू धस्माना, कुलसचिव डॉ. सुशीला शर्मा, डॉ. एसएल जेठानी, डॉ. अशोक देवराड़ी, डॉ.राजेंद्र डोभाल, डॉ. मुश्ताक अहमद आदि मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन डॉ. ज्योति द्विवेदी ने किया. महाबोधि अंतर्राष्ट्रीय ध्यान केंद्र, लेह लद्दाख’ को स्वामी राम मानवता पुरस्कार-2022 दिया गया. पुरस्कार के तौर पर पांच लाख रुपए, प्रशस्ति पत्र और गोल्ड मेडल प्रदान किया गया.

19 साल से पुरस्कार दे रहा है एचआईएचटी:वर्ष 2003 से हिमालयन इंस्टिट्यूट हॉस्पिटल ट्रस्ट (एचआईएचटी) देशभर में आर्थिक, पर्यावरण, विज्ञान संबंधी, सामाजिक व आध्यात्मिक क्षेत्र में समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली किसी एक प्रतिष्ठित संस्था अथवा व्यक्ति को स्वामी राम मानवता पुरस्कार प्रदान कर रहा है. एचआईएचटी के अध्यक्षीय समिति के सदस्य व एसआरएचयू जौलीग्रांट के कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने बताया कि इस वर्ष स्वामी राम मानवता पुरस्कार- 2022 सामाजिक व अध्यात्मिक कार्यों को समर्पित संस्था ‘महाबोधि अंतर्राष्ट्रीय ध्यान केंद्र, लेह लद्दाख’ संस्था को प्रदान किया गया है. पुरस्कार के तौर पर उन्हें पांच लाख रुपए, प्रशस्ति पत्र और गोल्ड मेडल प्रदान किया गया. 1986 में महाबोधि अंतर्राष्ट्रीय ध्यान केंद्र की स्थापना भिक्खु संघ सेना द्वारा की गई.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में पलायन: 1,702 गांव हुए घोस्ट विलेज, 1.18 लाख लोग छोड़ चुके पहाड़

डॉक्टर विजय धस्माना ने कहा कि डॉ. स्वामी राम ने शिक्षा एवं स्वास्थ्य के माध्यम से समाज को जो दिशा दी वह बेमिसाल है. विज्ञान व अध्यात्म के बल पर सामाजिक सेवा का उच्च उदाहरण स्वामी जी ने दिया. वह हमेशा से समाज के लिए प्रेरणा रहे हैं और रहेंगे. उनके नाम से सम्मान पाना मेरे लिए लिए गर्व की बात है. इससे समाज सेवा के लिए हमारी प्रतिबद्धता और मजूबत होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details