देहरादून: जिलाधिकारी के निर्देश पर मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान और एसडीएम सदर गोपालराम बिनवाल ने पुलिस के साथ धर्मपुर और एलआईसी बिल्डिंग स्थित सब्जी मंडी में चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान ओवर रेटिंग करने वाले फल एवं सब्जी विक्रेताओं के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई.
चेकिंग अभियान के तहत 15 फल और सब्जी विक्रेताओं का चालान काटा गया. वहीं, सभी विक्रेताओं को रेट लिस्ट लगाने के निर्देश दिये गए हैं. बता दें कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान फल और सब्जियों को विक्रेता महंगे दामों में बेच रहे थे. इसकी शिकायत पर पुलिस ने देहरादून की सभी मंडियों में रेट लिस्ट लगाई गई थी. साथ ही चेतावनी दी गई थी कि अगर कोई रेट लिस्ट से अधिक पर फल और सब्जियों को बेचेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:गणेश जोशी ने कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण, लोगों को किया जागरूक
नगर मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान ने बताया कि निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों को ओवर रेटिंग पर लगातार निगरानी रखने और जिन विक्रेताओं द्वारा रेट लिस्ट चस्पा नहीं की जा रही है, उनके खिलाफ लगातार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.
उन्होंने कहा कि फल-सब्जी विक्रेताओं को सख्त हिदायत दी गयी कि यदि कोई दुकानदार ओवर रेटिंग करते हुए पाया जाता है या दुकान पर रेट लिस्ट चस्पा नहीं करता है तो ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लायी जाएगी.
ये भी पढ़ें:घरवालों ने छोड़ा साथ, पुलिस ने संक्रमित को डोली पर बिठाकर 2 किमी पैदल चलकर पहुंचाया अस्पताल
वहीं, कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए नगर आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम के वार्डों, सार्वजनिक स्थलों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और आवासीय क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन किया गया. शहर के 35 वार्डों में 40 ट्रैक्टर और टैंकरों के माध्यम से लगभग 2.20 लाख लीटर सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया. बाकी 34 वार्डों में रविवार और 31 वार्डों में सोमवार को सैनिटाइजेशन किया जाएगा.
नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसके चलते कोरोना की रोकथाम के लिए नगर निगम प्रशासन ने शनिवार और रविवार को शहर के सभी 100 वार्डों में सैनिटाइजेशन कराने का निर्णय लिया था. जिसके तहत आज निगम की टीम द्वारा शहर के 35 वार्डों में सैनिटाइजेशन किया गया है. साथ ही बाकी के 34 वार्डों में रविवार और 31 वार्डों में सोमवार को सैनिटाइजेशन किया जाएगा.