ऋषिकेश:पुष्कर मंदिर रोड पर राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय की दीवार गिरने से हुई 16 साल के छात्र की मौत के मामले में देहरादून जिलाधिकारी के आदेश पर मजिस्ट्रेट जांच शुरू हो गयी है. मजिस्ट्रियल जांच ऋषिकेश उप जिलाधिकारी प्रेमलाल के नेतृत्व में की जाएगी. गुरुवार को उप जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी सहित प्रधानाचार्य व शिक्षकों से घटना के बारे में जानकारी ली.
गुरुवार को उप जिलाधिकारी प्रेम लाल स्कूल पहुंचे, जहां उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया. इस दौरान उप जिलाधिकारी विभागीय अधिकारियों के साथ पूछताछ की. उप जिलाधिकारी ने बताया कि दो दिन के भीतर जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित करनी है और जांच निष्पक्षता से की जा रही है. वहीं, रिपोर्ट के आधार पर ही जिलाधिकारी आगे की कार्रवाई करेंगे.
छात्र की मौत में जांच शुरू पढ़ें- श्रीनगरः बीडीसी बैठक गरमाया बिजली और पानी का मुद्दा, गुलदार के आतंक पर भी उठे सवाल
बता दें कि बुधवार को पुष्कर मंदिर रोड स्थित राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय की दीवार गिर गयी थी. इस हादसे में 16 साल के लड़के की मौत हो गई थी. गिरने वाली दीवार पिछले काफी समय से जर्जर हालत में थी, जिसकी जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को मौखिक रूप से दी थी, लेकिन किसी ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया, जिसका खामियाजा एक छात्र का भुगतना पड़ा.
विधानसभा अध्यक्ष भी पहुंचे स्कूल
घटना के एक दिन बाद गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल स्कूल पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया. इसके बाद वे मृतक छात्र के घर भी गए, जहां उन्होंने मृतक छात्र के परिजनों को सांत्वना दी. विधानसभा अध्यक्ष ने तभी जिलाधिकारी देहरादून से बात की और मृतक के परिजनों को आपदा राहत कोष या मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक मदद देने के लिए कहा. वहीं, विधानसभा अध्यक्ष इस हादसे में घायल हुई महिला से मिलने एम्स पहुंचे, जहां उसका इलाज चल रहा है.