उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बालिका निकेतन में नाबालिग की मौत पर मजिस्ट्रियल जांच के आदेश - नारी निकेतन देहरादून

जब बालिका निकेतन में एक निजी संस्थान का कार्यक्रम चल रहा था, इसी दौरान अचानक नाबालिग बाथरूम में चली गई. जिसके बाद जब बहुत देर तक नाबालिग नहीं लौटी तो उसे तलाशा गया, काफी तालश करने के बाद नाबालिग बाथरूम में बेहोश मिली. इसके बाद आनन-फानन में 108 की मदद से नाबालिग को दून अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन दून अस्पताल पहुंचते ही नाबालिग ने दम तोड़ दिया.

नाबालिग की मौत पर मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

By

Published : May 16, 2019, 11:49 PM IST

देहरादून: बालिका निकेतन में हुई नाबालिग युवती की रहस्यमई मौत ने प्रशासन के हाथ-पांव फूला दिये हैं. जिसके बाद अब जिलाधिकारी देहरादून एसए मुरुगेशन ने महिला अधिकारी को नामित करते हुए घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं. मां की हत्या के आरोप में बालिका निकेतन में रह रही नाबालिग हरिद्वार के कनखल की रहने वाली बताई जा रही है.

जिलाधिकारी एसए मुरुगेशन

जिलाधिकारी एसए मुरुगेशन ने बताया कि मामला बेहद गंभीर है और इस मामले में मजिस्ट्रियल जांच की जरूरत महसूस की जा रही थी. जिसके बाद जांच के आदेश दे दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द इस जांच की रिपोर्ट तैयार कर ली जाएगी.

पढ़ें-बालिका निकेतन में किशोरी ने लगाई फांसी, मां की हत्या के जुर्म में थी बंद

ये है मामला
बीते बुधवार को जब बालिका निकेतन में एक निजी संस्थान का कार्यक्रम चल रहा था, इसी दौरान अचानक नाबालिग बाथरूम में चली गई. जिसके बाद जब बहुत देर तक नाबालिग नहीं लौटी तो उसे तलाशा गया, काफी तालश करने के बाद नाबालिग बाथरूम में बेहोश मिली. इसके बाद आनन-फानन में 108 की मदद से नाबालिग को दून अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन दून अस्पताल पहुंचते ही नाबालिग ने दम तोड़ दिया.

बता दें कि मां की हत्या के आरोप में बालिका निकेतन में रह रही नाबालिग हरिद्वार के कनखल की रहने वाली बताई जा रही है. नाबालिग पर आरोप है कि उसने 19 सितंबर 2018 की रात पाठल से कई वार कर अपनी मां सावित्री देवी की हत्या कर दी थी. जिसके बाद घबराई हुई हालत में पाठल को झाड़ी में फेंक नाबालिग पंजाब भाग गई थी. लेकिन कनखल पुलिस ने 25 सितंबर 2018 को मामले का खुलासा कर नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद नाबालिग को बालिका निकेतन देहरादून भेजा गया था.

बालिका निकेतन में इससे पहले भी कई तरह की लापरवाही के मामले सामने आते रहे हैं. अब एक बार फिर नाबालिग की रहस्यमई मौत ने बालिका निकेतन प्रशासन की कार्यप्रणाली के ऊपर सवाल खड़े कर दिये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details