देहरादून/लखनऊ: उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में उत्तराखंड के एक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. घटना लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र के केशव नगर स्थित प्रियदर्शनी कॉलोनी की है. यहां उत्तराखंड निवासी पंकज (40) रहते थे. इनका शव आज बरामद किया गया है. कमरे से बदबू आने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को डायल 112 पर इसकी जानकारी दी. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दरअसल, मड़ियांव थाना क्षेत्र के केशव नगर स्थित प्रियदर्शनी कॉलोनी में एक प्लाट में कमरा बना हुआ है. इसमें उत्तराखंड के निवासी पंकज रहते थे. कई दिनों से उनको किसी ने आते जाते नहीं देखा. रविवार सुबह उस कमरे से बदबू आने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने अंदर से बंद दरवाजे को तोड़कर मृतक के शव को बाहर निकाला.