उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना: सोशल डिस्टेंस बनाने की कवायद तेज, दुकानों और ATM के बाहर बनाए जा रहे गोले - coronavirus in india

कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 600 पार पहुंच गई है. उत्तराखंड में भी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 5 पहुंच गई है. देहरादून में सोशल डिस्टेंस बनाने के लिए दुकानों के बाहर छोटे-छोटे गोले बना दिए हैं, जिससे लोग इकट्ठा न होकर एक-दूसरे से दूर रहें.

dehradun Social distancing
dehradun Social distancing

By

Published : Mar 26, 2020, 12:34 PM IST

Updated : Mar 26, 2020, 12:43 PM IST

देहरादून: कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने 24 मार्च से अगले 21 दिनों तक के लिए देश को लॉकडाउन कर दिया है. इसके साथ ही जनता से सोशल डिस्टेंस बनाने को लेकर लगातार अपील की जा रही है. बावजूद इसके राशन खरीदते समय लोग जनता इसे नहीं अपना रहे हैं, इसे देखते हुए उत्तराखंड में अब सरकार ने नई कवायद शुरू कर दी है.

दुकानों और ATM के बाहर बनाए जा रहे गोले.

आम जनता को सोशल डिस्टेंस के प्रति जागरूक किया जा रहा है. लोगों को बाजारों में भीड़ न बढ़ाकर सोशल डिस्टेंस बनाने के लिए कहा जा रहा है, इसके लिए मार्केट में चयनित खाद्य सामग्री की दुकानों के बाहर छोटे-छोटे गोले बना दिए हैं. इसके साथ ही प्रदेश के सभी ATM के बाहर एक-एक मीटर पर छोटे-छोटे गोले बनाये जा रहे हैं, ताकि लोग इकट्ठा न होकर एक-दूसरे से दूर रहें.

पढ़ें- उत्तराखंड कोविड-19 ट्रैकर: संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 5, एक मरीज इलाज के बाद ठीक

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए और इसकी चेन तोड़ने में सोशल डिस्टेंस की बड़ी भूमिका है, क्योंकि जब लोग एक-दूसरे से नहीं मिलेंगे और दूरी बनाकर रखेंगे तो ऐसे में कोरोनावायरस की चेन टूट जाएगी. जिससे कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या नहीं बढ़ पाएगी. यही, वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार आम जनता से अपील कर रहे हैं कि वह सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें ताकि कोरोना वायरस की चेन को तोड़ा जा सके.

Last Updated : Mar 26, 2020, 12:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details