देहरादून: कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने 24 मार्च से अगले 21 दिनों तक के लिए देश को लॉकडाउन कर दिया है. इसके साथ ही जनता से सोशल डिस्टेंस बनाने को लेकर लगातार अपील की जा रही है. बावजूद इसके राशन खरीदते समय लोग जनता इसे नहीं अपना रहे हैं, इसे देखते हुए उत्तराखंड में अब सरकार ने नई कवायद शुरू कर दी है.
आम जनता को सोशल डिस्टेंस के प्रति जागरूक किया जा रहा है. लोगों को बाजारों में भीड़ न बढ़ाकर सोशल डिस्टेंस बनाने के लिए कहा जा रहा है, इसके लिए मार्केट में चयनित खाद्य सामग्री की दुकानों के बाहर छोटे-छोटे गोले बना दिए हैं. इसके साथ ही प्रदेश के सभी ATM के बाहर एक-एक मीटर पर छोटे-छोटे गोले बनाये जा रहे हैं, ताकि लोग इकट्ठा न होकर एक-दूसरे से दूर रहें.