धौलपुर. मदरसे की तालीम ले रहे इन बच्चों को देखिए. ये कोई स्कूल या कोई आम स्थल नहीं कब्रगाह है जहां बैठकर तालीम हासिल कर रहे हैं. जिस कब्रगाह के सन्नाटे में इंसान जाने से घबराने लगता है, उसकी मिट्टी के नीचे दफन लाशों पर बैठकर ये बच्चे पढ़ाई करने को मजबूर हैं.
यहां कब्रगाह में पढ़ाई करते हैं बच्चे, यहीं खाते हैं मिड-डे मील. ये मामला धौलपुर जिले के सैपऊ कस्बे में बने कब्रिस्तान का है. जहां पिछले 16 वर्षों से चल रहा मदरसा आज भी भवन की आस लगाए बैठा है. सरकारों ने आश्वासन भी दिया लेकिन आज भी इन बच्चों को इन कब्रगाहों में बैठकर पढ़ाई करनी पड़ रही है.
भवन के अभाव के चलते इन बच्चों को खुले आसमन के नीचे बैठना पड़ता है. इतना ही नहीं मिड-डे मील का पोषाहार भी इन बच्चों दफन लाशों के ऊपर बैठकर ही खाना पड़ता है. जब भी किसी मरने वाले का जनाजा कब्रगाह में पहुंचता है तो इनकी पढ़ाई बीच में ही रोकनी पड़ती है. अब जरा सोचिए, मय्यत पर पहुंचने वाले लोगों की सिसकियों का इन बच्चों के जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता होगा.
पढ़ेंः अब बिना अनुमति नहीं लग सकेगा होर्डिंग और पोस्टरों पर Speaker ओम बिरला का फोटो
लेकिन पिछले 16 सालों से ही चला आ रहा है, जो बच्चों के जीवन का हिस्सा बन गया है. मदरसे में कुल तीन शिक्षक नियुक्त हैं. लेकिन भौतिक सुविधाओं का अभाव होने पर बच्चे शिक्षा की तालीम से ऐसे हालातों में ले रहे हैं. एक छात्र इंसान ने बताया कि कस्बे से जब कब्रिस्तान में लाश लाई जाती है, तो उन्हें भय प्रतीत होता है. इतना ही नहीं गंदगी और कूड़ा होने के चलते विषैले सर्प और बिच्छू भी निकल आते हैं. धूप, बारिश और अधिक सर्दी बिना पढ़ाई किये ही घर लौटना पड़ता है.
मदरसा टीचर रुबीना कब्रिस्तान होने के कारण अभिभावक भी अपने बच्चों को भेजने से कतराते हैं. ऐसे में उन्हें खुद बच्चों को घर तक लेने जाना पड़ता है. सर्दी गर्मी और बारिश के मौसम में बच्चे खुले आसमान के नीचे ही पढ़ाई करते है. समस्या को लेकर राजनेताओं एवं प्रशासन के अधिकारियों को भी अवगत करा दिया है. लेकिन बच्चों को भवन उपलब्ध कराने की जहमत किसी ने भी नहीं उठाई है.
पढ़ेंः ऐसी टीम बना लूंगा, जिसके साथ साल 2023 के चुनाव में उतरा जा सके : सतीश पूनिया
अब सवाल ये उठता है राज्य का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा, सरकारें ऐसा दावा तो करती हैं. लेकिन हकीकत में दावे पूरे होते नहीं दिखते. यही वजह है कि सैपऊ कस्बे के इस मदरसे के नौनिहाल आज भी भवन एवं भौतिक सुविधाओं के अभाव में खुले आसमान के नीचे दफन लाशों के ऊपर पढाई करने को मजबूर हैं.