उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी पालिका परिषद में नामित सदस्यों का हुआ जोरदार स्वागत

मसूरी में उत्तराखंड राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने नगर पालिका परिषद मदन मोहन शर्मा और अरविंद सेमवाल को नामित सदस्य नियुक्त किया है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने दोनों नामित सदस्यों का फूल मालाएं पहनाकर उमका भव्य स्वागत किया.

mussoorie
मसूरी

By

Published : Oct 23, 2020, 3:53 PM IST

Updated : Nov 18, 2020, 4:45 PM IST

मसूरी:उत्तराखंड राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने नगर पालिका परिषद मदन मोहन शर्मा और अरविंद सेमवाल को नामित सदस्य नियुक्त किया है. मसूरी में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोगों ने दोनों नामित सभासदों का फूल मालाएं पहनाकर उमका भव्य स्वागत किया. विधायक गणेश जोशी और भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल सहित बड़ी संख्या में लोगों ने बधाई देकर दोनों सभासदों से अपेक्षा की है कि वह शहर और पालिका के हित में अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करेंगे.

मसूरी पालिका परिषद में नामित सदस्यों का हुआ जोरदार स्वागत.

पढ़ें:ऋषिकेश: झोपड़ी में घुसा ट्रक, हादसे में तीन लोगों की मौत

बता दें कि, मसूरी नगर पालिका परिषद में कुल 13 सभासद है. जिसमें चार कांग्रेस के बाकी निर्दलीय हैं. ऐसे में उत्तराखंड सरकार द्वारा भाजपा से दो नामित सदस्य पालिका बोर्ड में भेजे गए हैं. जिससे भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. नवनियुक्त भाजपा सभासद मदन मोहन शर्मा और अरविंद सेमवाल ने प्रदेश संगठन मसूरी विधायक और मसूरी भाजपा मंडल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी उनको दी है वे ईमानदारी से उसका निर्वहन करेंगे.

उन्होंने कहा कि मसूरी के समस्याओं को बोर्ड बैठक में उठाया जाएगा. जनता और शहर के हितों को लेकर मसूरी विधायक गणेश जोशी और सरकार के सहयोग से काम करेंगे. उन्होंने भरोसा दिलाया है कि वह सरकार और पालिका के हित में अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करेंगे. वह मसूरी के विकास में पूरा सहयोग करेंगे.

Last Updated : Nov 18, 2020, 4:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details