उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पोस्टल बैलेट के वायरल वीडियो पर बोले मदन कौशिक, हरीश रावत कर रहे सैनिकों का अपमान - पोस्टल बैलेट का वायरल वीडियो

पोस्टल बैलेट के वायरल वीडियो पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि हरीश रावत को अपने देश के सैनिकों पर भरोसा नहीं है.

MADAN KAUSHIK
मदन कौशिक

By

Published : Feb 23, 2022, 3:47 PM IST

Updated : Feb 23, 2022, 4:00 PM IST

देहरादूनःकांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने मंगलवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो वायरल किया. वायरल वीडियो में कथित रूप में एक आर्मी के सेंटर में पोस्टल बैलेट से गड़बड़ी का आरोप लगाया. हरीश रावत द्वारा ट्वीट किए इस वायरल वीडियो के मुद्दे को भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने एक अलग ही मोड़ दे दिया है. मदन कौशिक ने मुद्दे को सैनिक राजनीति पर लाकर खड़ा कर दिया है.

बुधवार को भाजपा कार्यालय पहुंचे पार्टी अध्यक्ष मदन कौशिक से जब हरीश रावत के ट्वीट वीडियो को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इस मामले को कुछ अलग ही रुख दे दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा सैनिकों का अपमान करती है और हरीश रावत को अपने देश के सैनिकों पर भरोसा नहीं है.

वायरल वीडियो मामले पर मदन ने हरदा को घेरा

ये भी पढ़ेंः डीडीहाट में पोस्टल बैलेट से कथित छेड़छाड़ वाले वायरल वीडियो पर कांग्रेस की मांग, हो उच्च स्तरीय जांच

हरीश रावत का ट्वीट

भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक का कहना है कि हरीश रावत इस तरह की बयानबाजी करके देश के सैनिकों का अपमान कर रहे हैं. इसके अलावा सैनिक बाहुल्य राज्य उत्तराखंड का भी हरीश रावत अपमान कर रहे हैं. मदन कौशिक का कहना है कि कांग्रेस को इस तरह की राजनीति से बाज आना चाहिए और सैनिकों का सम्मान करना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः आर्मी सेंटर में पोस्टल बैलेट से हुई छेड़छाड़? हरीश रावत ने वायरल किया वीडियो

Last Updated : Feb 23, 2022, 4:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details