देहरादून:प्रदेश के नाराज विधायकों में एक और नाम जुड़ गया है. अब रायपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक उमेश शर्मा काऊ ने भी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखा है. जिसके बाद से शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने मीडिया को सफाई दी है.
शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री मदन कौशिक ने उनके खिलाफ की गई राष्ट्रीय अध्यक्ष से शिकायत को शिकायत नहीं माना. उन्होंने कहा कि काऊ ने सिर्फ मिलने का समय मांगा है. इससे एक बात तो साफ है कि शहरी विकास मंत्री ये मानने के लिए तैयार नहीं है कि बीजेपी विधायक उमेश शर्मा काऊ ने उनकी शिकायत केंद्रीय नेतृत्व के सामने की है. जबकि पत्र में साफ-साफ शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का जिक्र है.
मदन कौशिक का कहना है कि विधायकों में कोई नाराजगी नहीं है. उमेश शर्मा काऊ ने पत्र लिखकर मिलने का समय मांगा है. इसके साथ ही कौशिक ने कहा है कि उमेश शर्मा काऊ के विधानसभा क्षेत्र के जो कार्य हैं, वह उनके विभाग के नहीं हैं. इसके बावजूद भी उन्हें पत्र में उल्लेखित किया गया है तो इसकी वजह यह हो सकती है क्योंकि वह सरकार के प्रवक्ता हैं. इसके लिए उन्हें किसी भी तरह की ग्लानि नहीं है.